Pages

OPG Mobility ने महाराणा रे को प्रेसिडेंट और चीफ ग्रोथ ऑफिसर नियुक्त किया

भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में अग्रणी कंपनी OPG Mobility (पूर्व में ओकाया EV) ने महाराणा रे को प्रेसिडेंट एवं चीफ ग्रोथ ऑफिसर (CGO) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। इस नई भूमिका में श्री महाराणा कंपनी के EV व्यवसाय का नेतृत्व करेंगे, जिसमें Ferrato और OTTOOPG ब्रांड

शामिल हैं। वे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी वैल्यू चेन के भीतर विस्तार, बाजार विकास, ब्रांड निर्माण और रणनीतिक व्यावसायिक साझेदारियों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और ऊर्जा क्षेत्रों में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले एक प्रतिष्ठित नेता श्री रे, व्यवसाय विस्तार, रणनीतिक गठजोड़ और संचालन वृद्धि में अपनी उत्कृष्टता के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में, वे चेतक इलेक्ट्रिक (बजाज ऑटो) में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे, जहाँ उन्होंने नेटवर्क विकास, रणनीतिक योजना और ग्राहक अनुभव पहलों का नेतृत्व किया और ब्रांड की अखिल भारतीय उपस्थिति को सफलतापूर्वक विस्तारित किया।

उनका करियर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजारों में फैला है, जिसमें 16 देशों में कार्य अनुभव शामिल है। उनकी विशेषज्ञता बिक्री, सेवा, स्पेयर पार्ट्स, चैनल प्रबंधन और मानव संसाधन जैसे क्षेत्रों में है, जिससे वह एक पूर्ण व्यावसायिक नेता बनते हैं। वे सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पुणे के पूर्व छात्र हैं और सिम्बायोसिस के अचीवर्स क्लब के सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने IIM अहमदाबाद से भी नेतृत्व प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए OPG Mobility के सह-संस्थापक श्री अंशुल गुप्ता ने कहा, "हम श्री महाराणा रे का हमारी नेतृत्व टीम में स्वागत करते हुए अत्यंत उत्साहित हैं। जैसे-जैसे OPG Mobility अपने अगले विस्तार चरण में प्रवेश कर रही है, उनकी नेतृत्व क्षमता और मोबिलिटी व ऊर्जा क्षेत्रों में गहरी समझ हमारे व्यवसाय को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उनकी दूरदृष्टि और निष्पादन पर ध्यान हमारे समग्र EV रणनीति के अनुरूप है।"

अपनी नई भूमिका को लेकर श्री महाराणा रे ने कहा, "भारत के सबसे तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान प्रदाताओं में से एक, OPG Mobility & Power Pvt. Ltd. में शामिल होकर मैं बेहद उत्साहित हूं। कंपनी का उद्देश्य समावेशी, विश्वसनीय और टिकाऊ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान तैयार करना है, जो भविष्य के ट्रांसपोर्ट को आकार देंगे — यह मिशन मेरे अपने मूल्यों से मेल खाता है। मैं नेतृत्व टीम के साथ मिलकर नए विकास क्षेत्रों की खोज, संचालन का विस्तार और भारत व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हमारी उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने को तत्पर हूं। हम मिलकर एक ऐसा भविष्य बनाएंगे जहाँ OPG Mobility भारत और वैश्विक EV यात्रा में एक भरोसेमंद भागीदार बने।"

OPG Mobility में प्रेसिडेंट और चीफ ग्रोथ ऑफिसर के रूप में, श्री रे अब कंपनी की रणनीतिक वृद्धि पहलों का नेतृत्व करेंगे, जिनका उद्देश्य बिक्री को तेज़ी से बढ़ाना, राजस्व वृद्धि के नए अवसरों को अनलॉक करना और भारत में वितरण व रिटेल नेटवर्क को मजबूत बनाना है। साथ ही, वे ब्रांड उपस्थिति को सशक्त बनाने और बाजार में विकास को गति देने के प्रयासों का संचालन करेंगे। अपने गहरे उद्योग ज्ञान और व्यापक नेटवर्क के बल पर, श्री रे OPG Mobility के विज़न को साकार करने में एक केंद्रीय भूमिका निभाएंगे ताकि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में एक अग्रणी ब्रांड बन सके।

No comments:

Post a Comment

अपना कमेंट यहां लिखें-