मैथिली के लिए ऐतिहासिक दिन, विज्ञान की बातें भी होंगी इस भाषा में: अखिलेश झा

मैथिली भाषियों के लिए अब सहज और सरज भाषा में पुस्तकें प्रकाशित होंगी। उनके लिए पत्रिका, ब्लाॅग लेखन, टीवी-रेडियो कार्यक्रम का निर्माण होगा। इसके लिए विज्ञान प्रसार ने जो बीडा उठाया है, वह स्वागतयोग्य है। मिथिला ही नहीं, बल्कि देश और विदेश में रहने वाले मैथिलभाषियों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है।