देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) सम्बलपुर ने वैश्विक शिक्षा गुणवत्ता मानकों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एएसीएसबी (एसोसिएशन टू एडवांस कोलीजिएट स्कूल्स ऑफ़ बिज़नेस) मान्यता की प्रक्रिया शुरू की है। पहली बार एएसीएसबी के अधिकारियों का संस्थान में दौरा इस बात का प्रतीक है कि आईआईएम सम्बलपुर अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रबंधन शिक्षा प्रदान करने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है।