Skip to main content

तीन दिवसीय ‘ज्ञानोत्सव’ में शैक्षिक सुधारों और नई शिक्षा नीति पर विमर्श करेंगे देशभर के शिक्षाविद्

शिक्षा के क्षेत्र में अपने प्रभावी हस्तक्षेप के जरिये नीतिगत पहल और शैक्षिक सुधारों के लिए कार्य करने वाला देश का प्रमुख शैक्षिक संगठन ‘शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास’ अन्य सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों के साथ मिलकर आगामी 17-19 नवंबर को नई दिल्ली के पूसा संस्थान में शिक्षा के महाकुंभ ‘ज्ञानोत्सव-2079’ का आयोजन कर रहा है। इस बार ‘ज्ञानोत्सव’ का प्रमुख विषय ‘शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना पर आधारित है।


इस तीन दिवसीय ‘शिक्षा के महाकुंभ’ का उद्घाटन 17 नवंबर को नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई अन्य गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इस दौरान देश में व्यापक शैक्षिक सुधारों के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और ‘शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत’ जैसे मुद्दों पर देशभर के प्रख्यात शिक्षाविद, नीति निर्माता, प्रशासक, शोधार्थी और विचारक गहन विमर्श करेंगे।

प्रासंगिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श एवं समाधान प्रदान करने के लिए विद्यालय, उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों, शिक्षकों एवं शिक्षाविदों की भागीदारी के साथ ‘ज्ञानोत्सव’ का आयोजन किया जाता है। इस बार ‘ज्ञानोत्सव’ में विशेषज्ञों और छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी हिस्सा ले रहे हैं, जो भारत में आवश्यक शैक्षिक सुधारों के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत करेंगे। शिक्षा से छात्र, शिक्षण संस्थान एवं देश आत्मनिर्भर बने, इस पर ‘ज्ञानोत्सव-2079’ के दौरान विशेष रूप से चिंतन किया जाएगा।

‘ज्ञानोत्सव’ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जा रही हैं, जिसमें देशभर के प्रतिभागियों की ऑनलाइन प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं। कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

देश में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अनूठे नवाचारों पर केंद्रित प्रदर्शनी ‘ज्ञानोत्सव’ एक अहम हिस्सा है। इस बार इस प्रदर्शनी में देशभर के विभिन्न हिस्सों के करीब 80 नवोन्मेषी शिक्षा संस्थान शामिल हो रहे हैं। ये शैक्षिक नवाचार एक ओर अन्य शिक्षा संस्थानों के लिए प्रेरक हैं, तो दूसरी ओर छात्रों के लिए ये बेहद उपयोगी हैं।

‘ज्ञानोत्सव-2079’ के संयोजक ओम शर्मा ने बताया कि “इस कार्यक्रम में शिक्षा के प्रत्येक घटक की समान रूप से सहभागिता रहेगी। विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, कृषि शिक्षा और विधि शिक्षा सहित अन्य शिक्षा क्षेत्रों के साथ-साथ ‘शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत’ और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन से संबंधित मुद्दों पर तीन दिन में कुल 10 सत्रों में विमर्श किया जाएगा। यह उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली-एनसीआर के 5000 से अधिक विद्यार्थियों सहित आम लोग इन तीन दिनों में शैक्षिक नवाचारों पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुँच सकते हैं।”


शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सचिव अतुल कोठारी ने बताया कि “शिक्षा के इस महाकुंभ में विमर्श मुख्य रूप से इस पर केंद्रित होगा कि शैक्षणिक संस्थान, सामुदायिक जुड़ाव, शिक्षा और अनुसंधान में स्टार्टअप व विकास के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर बनाने में किस प्रकार अपना योगदान दे सकते हैं। इस चिंतन से उभरा एक आधार सभी शिक्षण संस्थानों को प्राप्त हो सकेगा।”

श्री कोठारी ने बताया कि “ज्ञानोत्सव में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी; भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान; कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर; केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल; केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार; कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर; राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह श्री अरुण कुमार; भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे सहित विभिन्न केंद्रीय शिक्षा परिषदों तथा संस्थानों के प्रमुख उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में देशभर के लगभग 100 से अधिक विश्वविद्यालयों व शिक्षा संस्थानों के कुलपति व निदेशक तथा देशभर के 4000 से अधिक शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी, छात्र, अभिभावक आदि सहभागिता करेंगे।”

कार्यक्रम के पहले दिन 17 नवंबर को विद्यालयी शिक्षा पर चर्चा होगी। आयोजन समिति सदस्य अनिता शर्मा ने बताया है कि पहले दिन के प्रथम सत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ से संबंधित नवाचार और नवोन्मेषी विद्यालय शिक्षा मंत्री के समक्ष अपना प्रस्तुतिकरण पेश करेंगे। विद्यालयी शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावकों के तीन अलग-अलग समानांतर सत्र भी आयोजित किए जाएँगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन 18 नवंबर को उच्च व तकनीकी शिक्षा पर मंथन होगा।

आयोजन समिति की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल ने बताया कि पहले सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन व आत्मनिर्भर भारत से संबंधित नवाचार करने वाले उच्च व तकनीकी शिक्षा संस्थानों का प्रस्तुतीकरण होगा। इसके पश्चात कुलपति/निदेशकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा दो समानांतर सत्रों में उपरोक्त विषय पर चिंतन किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि तीसरे व अंतिम दिन 19 नवंबर को चिकित्सा, विधि व कृषि शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पक्ष को लेकर चर्चा की जाएगी।

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Comments

Most Popular

सद्भावना ट्रस्ट लखनऊ में महिला दिवस समारोह एवं लीडरशिप बिल्डिंग सर्टिफिकेशन कार्यक्रम

सद्भावना ट्रस्ट, 2009 से लखनऊ शहर की बस्तियों में ज़रूरतमंद समुदाय के साथ काम रही हैं। संस्था विशेषकर लड़कियों और महिलाओं के साथ सामाजिक मुद्दे पर नज़रिया निर्माण करके उन्हें नेतृत्व में लाने का काम करती हैं। साथ ही युवा महिलाओं को तकनीकि कौशल का हुनर देते हुये उनको सशक्तीकरण एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

झारखंड का आदिवासी समाज और भूमि का उत्तराधिकार!

यूं तो झारखंड के आदिवासी समाज में औरतों की स्थिति, अन्य समाज की स्त्रियो की तुलना में पुरुष से संपत्ति के अधिकार की हो, तो ये उन सारी महिलाओं से पिछडी है जो अन्य क्षेत्रों में इनका अनुकरण करती है। आपको यह जानकर विस्मय होगा कि राज्य के जनजातीय समाज में महिलाओं को अचल संपत्ति में कोई वंशानुक्रम का अधिकार नहीं दिया जाता है। वर्तमान युग में, जब लैंगिक समानता का विषय विश्व भर में जोरों से चर्चा में है, यह अति अफसोसनाक है कि प्रदेश की आदिवासी महिलाओं को प्रथागत कानून के तहत भूमि के उत्तराधिकार से वंचित रखा गया है। छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 कि धारा 7 एवं 8 में इस बात का उल्लेख है कि आदिवासी समाज में जमीन का उत्तराधिकार सिर्फ पुरुष वंश में ही किया जा सकता है। अर्थात, समाज की औरतों को इसका कतई अधिकार नहीं। हालांकि अधिनियम कि एक अन्य धारा पर गौर किया जाय तो यह मालूम होता  है कि यादि आदिवासी समाज में भूमि का हस्तांतरण, भेंट अथवा विनिमय किया जाना हो तो इसके लिए वंशानुगत पुरूष अथवा ‘अन्य ‘ योग्य है। जहां एक तरफ संथालपरगना के इलाके में ‘तानसेन जोम’ की परंपरा हैं, वही दूसरी तरफ संथालपरगना का

 अटल काव्यांजलि में जुटेंगे देश के दिग्गज कवि

पिछले कई वर्षों की भांति भारतीय राजनीति के पुरोधा युगपुरुष हम सभी के प्रेरणा स्रोत, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर दिनांक 24 दिसंबर 2022 को सायंकाल काल 5:00 बजे से 8.00 बजे तक दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल में एक भव्य "अटल काव्यांजलि" का आयोजन नीरज स्मृति न्यास द्वारा किया जा रहा है।

दिल्ली में हुआ फिल्म ‘थैंक गॉड’ का प्रमोशन

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘थैंक गॉड’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में आयोजित किया गया था। फिल्म 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।

 प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 दिसंबर को नागपुर रेलवे स्टेशन से नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और ऑनबोर्ड सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशनों की विकास योजनाओं का भी जायजा लिया।