Skip to main content

CCS के 25 साल: न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप और निजी प्रयासों से होने वाला विकास ही असली विकासः गुरचरन

मशहूर लेखक गुरचरन दास ने कहा है कि कम सरकारी दखल और निजी कोशिशों से होने वाला विकास ही असली विकास है। अग्रणी थिंक टैंक सेंटर फॉर सिविल सोसायटी (सीसीएस) की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि निजी प्रयासों और न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप के साथ होने वाला विकास ही असली और दीर्घकाल तक परिणाम देने वाला विकास होता है।



उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दो शहरों गुरुग्राम और फरीदाबाद का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार निजी प्रयासों के कारण एक पथरीला और मूलभूत सुविधाओं से रहित गांव गुरुग्राम आज विश्वस्तरीय शहर में परिवर्तित हो गया है। यहां दुनिया की सभी कंपनियां अपना ऑफिस और आउटलेट स्थापित करना चाहती हैं। वहीं दूसरी तरफ तमाम सरकारी प्रयासों के द्वारा स्थापित फरीदाबाद शहर अब भी अपेक्षित मुकाम हासिल नहीं कर सका है।


सीसीएस की ओर से इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सीडी देशमुख सभागार में आयोजित ‘इंडियन लिबरल्स एन्युअल लेक्चर 2023’ के दौरान ‘द डिलेमा ऑफ एन इंडियन लिबरल’ विषय पर विचार व्यक्त करते हुए गुरचरन दास ने कहा कि सरकार के द्वारा इक्विटी और लिबर्टी दोनों पर साथ साथ ध्यान देना चाहिए।


इस अवसर पर प्रिज्म पॉलिसी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया और तीन विजेता समूहों को बतौर प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए क्रमशः 30 हजार, 20 हजार और 10 हजार की राशि प्रदान की गई।


सीसीएस के संस्थापक डॉ पार्थ जे शाह, सीईओ डॉ अमित चंद्र, बोर्ड ऑफ एडवाइज़र्स के चेयरमैन अनिरुद्ध दत्ता और एडवोकेट प्रशांत नारंग ने पावर टू द पीपल; स्ट्रेंथनिंग पब्लिक सर्विस गारंटी लॉ इन इंडिया पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान एफएनएफ साउथ एशिया के प्रमुख कस्टर्न क्लेन ने स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर सीसीएस को बधाई दी और उसके द्वारा किये जाने वाले कार्यों की भूरी-भूरी तारीफ की।


Comments

Most Popular

घर में रखने योग्य मूर्तियां

हिंदू धर्म के अनुसार घर में सभी देवी-देवताओं के लिए एक अलग स्थान बनाया जाता है। हिंदू धर्म में देवताओं के लिए जो स्थान बता रखे हैं, लोगों ने वैसे ही अपने घरों में देवताओं को स्थापित किया है। आप सभी के घर में देवी-देवताओं का मंदिर जरूर होगा। सबसे पहले आपको बता दें कि घर के मंदिर को हमेशा ही साफ रखना चाहिए। मंदिर में किसी भी तरह की खंडित मूर्ति ना रखें। हम आपको ऐसे देवी-देवताओं के बारे में बताएंगे जिनकी पूजा घर पर नहीं होनी चाहिए। 1. भैरव देव:   भैरव देव भगवान शिव के एक अवतार हैं। भैरव देव की मूर्ति कभी भी अपने घर के मंदिर में नहीं रखनी चाहिए। अब आप बोलेंगे कि ऐसा क्यों है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भैरव तंत्र विद्या के देवता माने जाते हैं। भैरव देव की पूजा करनी चाहिए, परंतु घर के अंदर ऐसा नहीं करना चाहिए। 2. नटराज: कुछ लोग ऐसे होंगे जो नटराज जी की मूर्ति को घर में रखते होंगे। नटराज की मूर्ति देखने में तो बहुत सुंदर लगती है।यह मूर्ति भगवान शिव के रौद्र रूप की है। नटराज की मूर्ति को आप भूल कर भी घर के अंदर ना रखें, क्योंकि नटराज भगवान शिव के रौद्र रूप में है यानी भगवान शिव के क्रोधित रूप में ह

छात्रों में अनुशासनहीनता

छात्रावस्था अवोधावस्था होती है, इसमें न बुद्धि परिष्कृत होती है और न विचार। पहले वह माता-पिता तथा गुरुजनों के दबाव से ही कर्त्तव्य पालन करना सीखता है। माता-पिता एवं गुरूजनों के निमंत्रण में रहकर नियमबद्ध रूप से जीवनयापन करना ही अनुशासन कहा जा सकता है। अनुशासन विद्यार्थी जीवन का सार है। अनुशासनहीन विद्यार्थी न तो देश का सभ्य नागरिक बन सकता है और न अपने व्यक्तिगत जीवन में हो सफल हो सकता है।

भाषा सर्वेक्षण पर कालजयी किताब है भारत का भाषा सर्वेक्षण एवं भोजपुरी

भाषा सर्वेक्षण और भोजपुरी के संदर्भ में पृथ्वीराज सिंह द्वारा रचित पुस्तक 'भारत का भाषा सर्वेक्षण एवं भोजपुरी' एक कालजयी किताब है, जो गहन शोध पर आधारित एक श्रमसाध्य कार्य है । इस किताब का व्यापक महत्व है। उक्त बातें इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने 'भारत का भाषा सर्वेक्षण एवं भोजपुरी' किताब के अनावरण सह परिचर्चा कार्यक्रम में कहीं। अनावरण सह परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के उमंग सभागार में संपन्न हुआ।

विद्यालय का वार्षिकोत्सव

उत्सव मनुष्य के जीवन में आनंद और हर्ष का संचार करते हैं। विद्यालय का वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यही वह अवसर है जब विद्यार्थी अपनी-अपनी प्रतिभाओं को दिखा सकते हैं। विद्यालय का यह उत्सव प्रायः दिसंबर मास के आस-पास मनाया जाता है। इसकी तैयारी एक महीने पूर्व ही प्रारंभ हो जाती है। इस उत्सव में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ तथा अध्यापक अध्यापिकाएँ अपना-अपना योगदान देते हैं।

फिल्म ‘आ भी जा ओ पिया’ की स्टारकास्ट ने दिल्ली में किया प्रमोशन

हाल ही में अभिनेता देव शर्मा और अभिनेत्री स्मृति कश्यप अपनी आनेवाली फिल्म ‘आ भी जा ओ पिया’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में किया गया। यह फिल्म 7 अक्टूबर, 2022 को रिलीज होगी।