इंटेलिजेंट माइंड्स ट्रस्ट (आईएमटी) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले देशभर के तीन दर्जन से अधिक स्कूल लीडर्स को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है। चयनित स्कूल लीडर्स 23 अगस्त को मॉरिसस के वर्ल्ड हिंदी सेक्रेटेरिएट में वहां के राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंग रूपन द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे।
समारोह के दौरान मॉरिसस की उप-प्रधानमंत्री लीलादेवी दूकुन-लुचूमुन और विदेशमंत्री अलान गनू भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी आईएमटी के ट्रस्टी राजेश बजाज ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी।
गुरुवार 17 अगस्त को नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आईएमटी के ट्रस्टी राजेश बजाज ने बताया कि तीसरे एक्सिलेंस इन एजुकेशन अवार्ड्स-2023 के लिए दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल प्रदेश सहित देशभर के 37 स्कूल लीडर्स का चयन किया गया है। जाने माने गणितज्ञ और मशहूर सुपर30 के आनंद कुमार को भी सम्मानित किया जाएगा।
राजेश बजाज ने बताया कि इसके पूर्व प्रथम और द्वितीय एक्सिलेंस इन एजुकेशन अवार्ड्स का आयोजन भी क्रमशः लंदन और मॉरिसस में किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि देश की अगली पीढ़ी के निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर होती है और इसलिए शिक्षकों का सम्मान किया जाना बेहद जरूरी है। आईएमटी की स्थापना के उद्देश्यों में से यह उद्देश्य सर्वोपरि है और हम इसके प्रति पूरी तरह समर्पित हैं।
No comments:
Post a Comment