Skip to main content

 संघर्ष जितना अधिक होगा, संवेदना उतनी ही अधिक छुएगीः ऊषा किरण खान

साहित्य आजतक के मंचपर अंतिम दिन 'ये जिंदगी के मेले' सेशन में देशकी जानी मानी लेखिकाओं ने साहित्य, लेखन और मौजूदा परिदृश्य पर बातें कीं. इनमें लेखिका उपन्यासकार डॉ. सूर्यबाला, लेखिका ममताकालिया, लेखिका ऊषाकिरण खान शामिल हुईं. 


इस दौरान कार्यक्रम मेंडॉ. सूर्यबाला ने कहाकि आज मेरेसामने तीसरी पीढ़ी बैठी सुनरही है. मैंने जब लिखना शुरू किया, तब आज के जैसारंगारंग माहौल नहींनहीं होता था. उस समय लेखनका वातावरण अलगहोता था. आज लिखते हुए 50 सालहो चुके हैं.  

उन्होंने बताया कि लेखनके बीच इसीतरह महिला कथाकार के तौरपर पहचान बनी. बगैर संघर्ष के किसीभी रचनाकार के हाथमें कलम नहींआती.  मैंने बहुत 12 इंच का घूंघट निकालकर स्वतंत्रता पाई है. एक साल पहलेकौन देश को वासी... उपन्यास आ चुकाहै, जिसमें जीवनसंघर्ष को बयांकिया गया है.  

डॉ. सूर्यबाला ने कहा कि कैलाश गौतम की कविता 'अमौसा का मेला' को नई पीढ़ी जरूर पढ़े. आज जब श्रद्धा आफताब की बातें सुनती हूं तो लगता है कि पहले ऐसा नहीं था. मेरे बचपन में ऐसा माहौल नहीं होता था. इस तरह का 'प्रेम' नहीं था. उन्होंने कहा कि बचपन में प्रेम कविताएं भी लिखती थी. 


संघर्ष जितना अधिक होगा, संवेदना उतनी ही अधिक छुएगीः ऊषा किरण खान

जिंदगी के मेलेसेशन में ऊषाकिरण खान ने कहाकि मेरे पिताकृषि संपन्न थे. मैं बचपन से लेकरएमए तक हॉस्टल में रही. कम उम्र मेंपिता नहीं रहेतो कई तरहकी परेशानियों से सामना करना पड़ा. जिसके जीवन मेंजितना अधिक संघर्ष होगा, संवेदना उसे उतनाही अधिक छुएगी, इसी बीचअगर उसके हाथमें कलम आ गया, तो उसकी लेखनी उतनी ही बेहतर होगी.

उन्होंने बताया कि कुछहॉस्टल अंग्रेजों ने शुरूकिए थे. वहांअक्सर हिंदी साहित्य से जुड़ाव होता गया.  पढ़ाई के दौरान यूथ फेस्टिवल में शामिल होते थे. इसी सिलसिले मेंसाहित्य का वातावरण बनता गया. जिंदगी का यहीमेला आज यहांतक लेकर आया है.

उन्होंने कहा कि मेरेपिता और मेरेपति के पितामित्र थे. गांधीवादी समाज सुधारक लोग थे. इसी बीच हमारी मित्रता हो गई और बचपनमें ही मित्र से शादीहो गई.  इसीबीच शादी हो गई. इसके बाद काफीहंगामा भी हुआ. हम वैचारिक रूपसे दोनों घुलेमिले रहे.  

हमारी रचनाओं में उतर आता है जिंदगी का मेलाः ममता कालिया  
इस दौरान लेखिका ममताकालिया ने कहाकि हमारे समयमें छोटे-छोटेमेले लगते थे, लेकिन वहां खूबमजा आता था. मुझे मेले के नामपर साहित्य यादआता है, जिसमें जीवन की कई कहानियां देखने समझने को मिलती थीं.

उन्होंने अपने बचपनकी यादों का जिक्र करते हुएकहा कि नागपुर में लगेमेले में एक चवन्नी मिली थी, जिसमें ही पूरामेला देखकर लौटना था. यहीजिंदगी का मेलाहै, जो हमारी रचनाओं मेंउतर आते हैं. उन्होंने कहा कि मेलेमें सभी अपनी-अपनीयादों को संजोकर ले जातेहैं. इस दौरान उन्होंने अपनासाहित्यिक संघर्ष की बातें भी बताईं. 

Comments

Most Popular

सद्भावना ट्रस्ट लखनऊ में महिला दिवस समारोह एवं लीडरशिप बिल्डिंग सर्टिफिकेशन कार्यक्रम

सद्भावना ट्रस्ट, 2009 से लखनऊ शहर की बस्तियों में ज़रूरतमंद समुदाय के साथ काम रही हैं। संस्था विशेषकर लड़कियों और महिलाओं के साथ सामाजिक मुद्दे पर नज़रिया निर्माण करके उन्हें नेतृत्व में लाने का काम करती हैं। साथ ही युवा महिलाओं को तकनीकि कौशल का हुनर देते हुये उनको सशक्तीकरण एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

झारखंड का आदिवासी समाज और भूमि का उत्तराधिकार!

यूं तो झारखंड के आदिवासी समाज में औरतों की स्थिति, अन्य समाज की स्त्रियो की तुलना में पुरुष से संपत्ति के अधिकार की हो, तो ये उन सारी महिलाओं से पिछडी है जो अन्य क्षेत्रों में इनका अनुकरण करती है। आपको यह जानकर विस्मय होगा कि राज्य के जनजातीय समाज में महिलाओं को अचल संपत्ति में कोई वंशानुक्रम का अधिकार नहीं दिया जाता है। वर्तमान युग में, जब लैंगिक समानता का विषय विश्व भर में जोरों से चर्चा में है, यह अति अफसोसनाक है कि प्रदेश की आदिवासी महिलाओं को प्रथागत कानून के तहत भूमि के उत्तराधिकार से वंचित रखा गया है। छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 कि धारा 7 एवं 8 में इस बात का उल्लेख है कि आदिवासी समाज में जमीन का उत्तराधिकार सिर्फ पुरुष वंश में ही किया जा सकता है। अर्थात, समाज की औरतों को इसका कतई अधिकार नहीं। हालांकि अधिनियम कि एक अन्य धारा पर गौर किया जाय तो यह मालूम होता  है कि यादि आदिवासी समाज में भूमि का हस्तांतरण, भेंट अथवा विनिमय किया जाना हो तो इसके लिए वंशानुगत पुरूष अथवा ‘अन्य ‘ योग्य है। जहां एक तरफ संथालपरगना के इलाके में ‘तानसेन जोम’ की परंपरा हैं, वही दूसरी तरफ संथालपरगना का

 अटल काव्यांजलि में जुटेंगे देश के दिग्गज कवि

पिछले कई वर्षों की भांति भारतीय राजनीति के पुरोधा युगपुरुष हम सभी के प्रेरणा स्रोत, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर दिनांक 24 दिसंबर 2022 को सायंकाल काल 5:00 बजे से 8.00 बजे तक दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल में एक भव्य "अटल काव्यांजलि" का आयोजन नीरज स्मृति न्यास द्वारा किया जा रहा है।

दिल्ली में हुआ फिल्म ‘थैंक गॉड’ का प्रमोशन

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘थैंक गॉड’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में आयोजित किया गया था। फिल्म 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।

 प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 दिसंबर को नागपुर रेलवे स्टेशन से नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और ऑनबोर्ड सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशनों की विकास योजनाओं का भी जायजा लिया।