दिल्ली के द्वारका में वेगस मॉल ने दिल्ली नगर निगम (MCD) साउथवेस्ट के सहयोग से 19 मई को "रन फॉर डेमोक्रेसी" मैराथन का आयोजन किया। खरीदारी और मनोरंजन के लिए प्रमुख गंतव्य वेगस मॉल की ओर से आयोजित इस "रन फॉर डेमोक्रेसी" मैराथन के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
देश में जारी लोकसभा चुनाव के दौरान वोटर अधिक से अधिक मतदान कर सकें इसके लिए पांच किलोमीटर की इस दौड़ में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश देने के लिए आयोजित इस दौड़ में अलग-अलग आयु वर्ग के सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए।
"रन फॉर डेमोक्रेसी" मैराथन सुबह 5:30 बजे शुरू हुआ। इस मौके पर करीब 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह मैराथन दौड़ वेगस मॉल से लेकर गोल्फ कोर्स रोड सेक्टर-16 द्वारका से होते हुए वापस वेगस मॉल पर समाप्त हुआ। इस मैराथन दौड़ के दौरान एमसीडी नजफगढ़ जोन के उपायुक्त विशेष रूप से मौजूद थे। "रन फॉर डेमोक्रेसी" के लिए हिस्सा लेने आए प्रतिभागियों ने जलपान का भी आनंद लिया।
No comments:
Post a Comment