देश के विख्यात शिक्षण संस्थान एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने डिजिटल आर्म एलन ऑनलाइन में राकेश रंजन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। राकेश एलन ऑनलाइन के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, टेक्नोलॉजी आधारित ऑपरेशन्स, डिजिटल स्ट्रेटजी और वर्ल्ड क्लास लर्निंग एक्सपीरियंस की मदद से देश के स्टूडेंट्स का सपना सच करने के उद्देश्य को आगे बढ़ाएंगे।
राकेश रंजन को टेक्नोलॉजी, कन्ज्यूमर इंटरनेट और ऑपरेशन्स के क्षेत्र में 18 वर्षों के कार्य का लम्बा अनुभव है। उनका पिछला कार्यकाल जोमेटो फूड डिलिवरी कंपनी में सीईओ के रूप में रहा है, जहां उन्होंने कम्पनी को लाभ में लाने के साथ-साथ मार्केट लीडर के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही उन्होंने जोमेटो की हाइपर प्योर की बी-टू-बी सप्लाई चेन को भी 18 महीने की अवधि में एक बड़े व्यवसाय के रूप में विकसित करते हुए स्थापित किया। राकेश इससे पहले बोस्टन कंसल्टिंग गु्रप (बीसीजी) में भारतीय उद्योग समूहों को बाजार में बदलाव से संबंधित परामर्श देते थे।
इस संबंध में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने कहा कि देश में टेक्नोलॉजी के उपयोग से ही शिक्षा के अभाव को दूर किया जा सकता है। इसके लिए हमें सपोर्ट देते हुए स्टूडेंट्स की क्षमताओं को बढ़ाना होगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से बेहतर परिणाम देने के योग्य बनाना होगा। राकेश ने टेक्नोलॉजी आधारित इंडस्ट्री में कार्य करते हुए जटिल समस्याओं के समाधान दिए हैं। अब एलन की 37 वर्षों की उत्कृष्ट शैक्षणिक विरासत के साथ एआई आधारित टेक्नोलॉजी से एलन ऑनलाइन के गोल्ड स्टैंडर्ड को बनाए रखेंगे।
एलन ऑनलाइन एलन की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पद्धति को टेक्नोलॉजी, एआई-टूल्स, कंटेंट, असेसमेंट, फीडबैक और स्टूडेंट सपोर्ट के माध्यम से साकार कर रहा है। एलन ऑनलाइन हर माह स्टूडेंट्स के 10 लाख से अधिक प्रश्नों का 98.84 प्रतिशत एक्यूरेसी के साथ समाधान कर रहा है। नीट-2025 में एलन एआई बोट ने ऑल इंडिया रैंक-8 के बराबर स्कोर प्राप्त किया। वर्ष 2024 व 2025 में एलन ऑनलाइन से जुड़े 1200 से अधिक स्टूडेंट्स को आईआईटी में प्रवेश मिला, इनमें से 220 स्टूडेंट्स लाइव प्रोग्राम्स में शामिल थे। यह नहीं 2024 व 2025 दोनों वर्षों में एलन ऑनलाइन स्टूडेंट्स ने टॉप-100 में रैंक हासिल की। वर्ष 2024 में एलन ऑनलाइन के 647 स्टूडेंट्स को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिला, इसमें 40 स्टूडेंट्स ने एम्स में प्रवेश लिया।
एलन ऑनलाइन के सीईओ के रूप में नियुक्ति पर राकेश रंजन ने कहा कि शिक्षा में टेक्नोलॉजी का सही अर्थ तभी है जब इसके सकारात्मक परिणाम नजर आएं। एलन में हम दशकों के स्वीकार्य व सिद्ध शिक्षा पद्धति और सफलता के अनुभव के आधार पर स्टूडेंट्स को व्यक्तिगत, भरोसेमंद और उच्च गुणवत्ता का लर्निंग एक्सपीरियंस दे रहे हैं। हमारा लक्ष्य सिर्फ स्टूडेंट्स तक पहुंचना नहीं है, वरन उसकी सफलता को सुनिश्चित करना है, चाहे स्टूडेंट किसी भी पारिवारिक पृष्ठभूमि या विपरीत भौगोलिक परिस्थिति से संबंधित हो।
राकेश रंजन ने मैरिट स्कॉलरशिप से एनएसआईटी से इंजीनियरिंग व आईएसबी हैदराबाद से एमबीए किया है।
No comments:
Post a Comment
अपना कमेंट यहां लिखें-