Skip to main content

हिजाब, धर्म, संस्कृति और अनुशासन- अरविंद राज

धर्म, संस्कृति, भावनाएं, पसंद ये सब अपनी जगह हैं लेकिन सबसे ऊपर सामाजिक व शैक्षणिक अनुशासन है. स्कूल-कॉलेज में न तो हिजाब को जायज ठहराया जा सकता और न ही भगवा गमछे को. न ही जय श्रीराम का उद्घोष और न ही अल्लाह हु अकबर नारा. सभी धर्मों के लोगों को समझना होगा कि शिक्षण संस्थानों का एक ड्रेस कोड होता है. वहां निश्चित अनुशासन होता है. उसको फोलो करना सभी के लिए जरूरी है. अब हालात ऐसे बनते जा रहे एक के बाद अनावश्यक बातों को विवाद बनाया जा रहा है. जिससे समाज में नफरत बढ़ती ही जा रही है और उसका राजनीतिक दल पूरा फायदा उठाते हैं.


अनुशासन एक ऐसा गुण है जिसके अभाव में न तो व्यक्ति अपना समग्र विकास कर सकता और न ही कोई समूह, समाज या देश आगे बढ़ सकता. ये जरूरी नहीं है कि अनुशासन बड़ी बड़ी चीजों पर लागू होता है. अनुशासन तो नीचे से ऊपर तक जाता है. व्यक्ति, परिवार, समाज, सरकार सभी जगह अनुशासन का होना अति आवश्यक है और खासकर जितनी कम उम्र से खुले विचारों का स्वागत हो जीवन में, उतनी ही संभावना है जीवन में शिखर तक पहुंचने की.

उदाहरण के लिए पुलिस या सेना में अपने अपने धर्म के मुताबिक ड्रेस पहनने की मांग करने लगें लोग. तो क्या होगा. ये सिर्फ भारत की बात नहीं है. किसी भी देश की सेना हो. सभी देशों की सेनाओं में एक ड्रेस कोड के अलावा कुछ और अनुशासनात्मक कोड होते हैं जिनका पालन करना सभी के लिए आवश्यक होता है और उसका सभी धर्म के लोगों द्वारा सभी देश की सेनाओं में अक्षरसः पालन किया जाता है.

किसी निश्चित धर्म या समाज में पैदा होने से व्यक्ति वैसे ही अपने कपड़े, खाना, शादी करने या पूजा-पद्धतियों को फॉलो करता है, लेकिन जब घर-परिवार से बाहर जाने की शुरुआत होती है तो उसे सभी धर्मों का सम्मान करते हुए अपने कपड़ों, खाना, शादी या पूजा पद्धति को सर्वसाधारण की भावना अनुरूप करना होता है. जब ऐसा नहीं होता तो समस्याओं की शुरुआत होती है.

सच्चे धर्म व संस्कृति का मतलब होता है प्रवाह युक्त रहना यानि एक फ्लो में रहना. साइंस की तरह ही जिन धर्मों, संस्कृति, सभ्यताओं में फ्लो रहा, वो निरंतर आगे बढ़ती रहीं और उन्होंने एक बेहतर समाज व सभ्यता का निर्माण किया. धर्म संस्कृति का मतलब होता है नित्य-विकासशील, सदा बहने वाला. एक प्रकार से जल के समान. पानी सबसे खूबसूरत है और जब यह  बहता है तो उपयोगी होता है. यह बहता हुआ जल नदियों, झरनों, लहरों का निर्माण करता है और अंत में जल से महासागर बनता है. लेकिन जब पानी रुक जाता है, स्थिर हो जाता है तो वह जहरीला हो जाता है. दुर्गंध आने लगती है और जीवन के लिए अनुपयोगी हो जाता है. जैसा कि हठधर्मिता या कट्टरपंथियों के नियमों के मामले में है. कट्टरपंथी सोच, अंध-धार्मिकता की परतें भी जहरीली हो सकती हैं. कहने का मतलब है कि अपने धर्म और संस्कृति की सराहना करें, लेकिन इसे पानी की तरह बहने दें और विकसित होने दें. सुगंधित हवा की तरह महकने दें. जिससे आने वाली पीढ़ियाँ उस फ्लो में चल सकें.


-अरविंद राज

वरिष्ठ पत्रकार और टीकाकार

Comments

Most Popular

सद्भावना ट्रस्ट लखनऊ में महिला दिवस समारोह एवं लीडरशिप बिल्डिंग सर्टिफिकेशन कार्यक्रम

सद्भावना ट्रस्ट, 2009 से लखनऊ शहर की बस्तियों में ज़रूरतमंद समुदाय के साथ काम रही हैं। संस्था विशेषकर लड़कियों और महिलाओं के साथ सामाजिक मुद्दे पर नज़रिया निर्माण करके उन्हें नेतृत्व में लाने का काम करती हैं। साथ ही युवा महिलाओं को तकनीकि कौशल का हुनर देते हुये उनको सशक्तीकरण एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

झारखंड का आदिवासी समाज और भूमि का उत्तराधिकार!

यूं तो झारखंड के आदिवासी समाज में औरतों की स्थिति, अन्य समाज की स्त्रियो की तुलना में पुरुष से संपत्ति के अधिकार की हो, तो ये उन सारी महिलाओं से पिछडी है जो अन्य क्षेत्रों में इनका अनुकरण करती है। आपको यह जानकर विस्मय होगा कि राज्य के जनजातीय समाज में महिलाओं को अचल संपत्ति में कोई वंशानुक्रम का अधिकार नहीं दिया जाता है। वर्तमान युग में, जब लैंगिक समानता का विषय विश्व भर में जोरों से चर्चा में है, यह अति अफसोसनाक है कि प्रदेश की आदिवासी महिलाओं को प्रथागत कानून के तहत भूमि के उत्तराधिकार से वंचित रखा गया है। छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 कि धारा 7 एवं 8 में इस बात का उल्लेख है कि आदिवासी समाज में जमीन का उत्तराधिकार सिर्फ पुरुष वंश में ही किया जा सकता है। अर्थात, समाज की औरतों को इसका कतई अधिकार नहीं। हालांकि अधिनियम कि एक अन्य धारा पर गौर किया जाय तो यह मालूम होता  है कि यादि आदिवासी समाज में भूमि का हस्तांतरण, भेंट अथवा विनिमय किया जाना हो तो इसके लिए वंशानुगत पुरूष अथवा ‘अन्य ‘ योग्य है। जहां एक तरफ संथालपरगना के इलाके में ‘तानसेन जोम’ की परंपरा हैं, वही दूसरी तरफ संथालपरगना का

 अटल काव्यांजलि में जुटेंगे देश के दिग्गज कवि

पिछले कई वर्षों की भांति भारतीय राजनीति के पुरोधा युगपुरुष हम सभी के प्रेरणा स्रोत, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर दिनांक 24 दिसंबर 2022 को सायंकाल काल 5:00 बजे से 8.00 बजे तक दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल में एक भव्य "अटल काव्यांजलि" का आयोजन नीरज स्मृति न्यास द्वारा किया जा रहा है।

दिल्ली में हुआ फिल्म ‘थैंक गॉड’ का प्रमोशन

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘थैंक गॉड’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में आयोजित किया गया था। फिल्म 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।

 प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 दिसंबर को नागपुर रेलवे स्टेशन से नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और ऑनबोर्ड सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशनों की विकास योजनाओं का भी जायजा लिया।