जगद्गुरु रामानुजाचार्य जी की सहस्त्राब्दी पर राष्ट्र व्यापी जन-जागरण

11वीं शताब्दी में विश्व को समता, समानता, राष्ट्रीय एकात्मता तथा मानवता का महत्वपूर्ण संदेश देने वाले महान संत पूज्य श्री रामानुजाचार्य की जयंती पर हिन्दू परिषद ने देशभर में अनेक कार्यक्रमों की योजना बनाई है। इस संदर्भ में विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सीनियर एडवोकेट श्री आलोक कुमार ने शुक्रवार, 4 फरवरी कहा कि यह एक संयोग ही है कि एक ओर भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है

वहीं दूसरी ओर इसी वर्ष इस आजादी की रक्षा के मूल तत्व समानता व सामाजिक समरसता के उद्घोषक महान संत पूज्य श्री रामानुजाचार्य जी की सहस्त्राब्दी का महोत्सव भी मनाया जा रहा है।


इस 5 फरवरी से प्रारंभ होने वाले इन महोत्सवों में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी देश भर में अपने-अपने स्थानों पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम कर उनके पावन संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
उन्होंने कहा कि हमें प्रसन्नता है कि उनकी सहस्त्राब्दी के इन कार्यक्रमों में माननीय प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति महोदय तो रहेंगे ही विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मुझे भी हैदराबाद (तेलंगाना) स्थित उनके आश्रम द्वारा किए जाने वाले विविध कार्यक्रमों में सहभागी होने का सौभाग्य मिलेगा।
श्री आलोक कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं व हिन्दू समाज से आह्वान किया कि वो पूज्य श्री रामानुजाचार्य जी के इन सहस्त्राब्दी समारोहों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें तथा उनके महान व्यक्तित्व व कृतित्व से सम्पूर्ण विश्व को आलोकित करें।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 5 फरवरी को हैदराबाद में स्‍टैचू ऑफ इक्वेलिटी राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। 216 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी प्रतिमा 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की याद में बनाई गई है।

No comments:

Post a Comment