Skip to main content

रेलवे प्लेटफॉर्म का दृश्य

आज एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए अत्यंत तीव्रगामी साधन उपलब्ध हैं, परंतु रेलगाड़ी का अपना ही महत्व है। इतनी अधिक संख्या में भिन्न-भिन्न स्थानों पर रुककर यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने वाला यातायात का ऐसा कोई अन्य साधन नहीं है, जिसकी तुलना रेलगाड़ी से की जा सके।


रेलवे स्टेशन का दृश्य अपने-आप में अनूठा होता है। कुछ बड़े स्टेशनों को, जहाँ दो रेलमार्ग मिलते हैं, जंक्शन कहा जाता है। दिल्ली के रेलवे स्टेशन का तो फिर कहना ही क्या है! देश की राजधानी होने के कारण दिल्ली रेल द्वारा संपूर्ण भारत से जुड़ी है। यहाँ से अनेक नगरों के लिए गाड़ियाँ चलती हैं।

रेलवे प्लेटफॉर्म का दृश्य निराला होता है। अनेक यात्री अपने सामान के साथ या तो गाड़ी पकड़ने जा रहे होते हैं या फिर कहीं से आ रहे होते हैं। कुछ अपना सामान खुद ला रहे होते हैं, तो कुछ भारवाहकों की मदद ले रहे होते हैं। स्टेशन के अंदर जाते ही प्लेटफॉर्म का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है। प्लेटफॉर्म पर अनेक यात्रियों का ताँता सा लगा होता है। इनमें से कुछ बेंचों पर बैठे होते हैं, कुछ प्लेटफॉर्म पर ही कपड़ा बिछाकर विश्राम कर रहे होते हैं।


प्लेटफॉर्म पर हॉकरों का शोर सुनाई देता है। कोई पूरी सब्जी, तो कोई चाय- समोसे कोई अखबार या पत्रिका बेच रहा है, तो कोई फल आदि कोई पान खिला रहा है, तो कोई शीतल पेय पिला रहा होता है। इस प्रकार संपूर्ण प्लेटफॉर्म ऐसा लग रहा होता है मानो एक छोटा-सा नगर हो । कुछ लोग किसी को गाड़ी तक छोड़ने आए हैं, तो कुछ अपने किसी सगे-संबंधी यात्रियों को लेने। किसी की ट्रेन छूटने वाली है, तो वह तेजी से प्लेटफॉर्म की तरफ़ भागा जा रहा है, और यदि किसी की ट्रेन लेट है, तो वह अखबार या पत्रिका पढ़कर समय काट रहा है।

प्लेटफॉर्म पर पुलिसवालों की गश्त है. रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों का आना-जाना लगा हुआ है, भार-वाहकों की भाग-दौड़ मची हुई है तथा इंजनों की सीटियाँ तथा छुक-छुक की आवाजें एक अजीब-सा समाँ बाँध रही हैं।

भारतीय संस्कृति की विशेषता है-'अनेकता में एकता'। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भारतीय संस्कृति का साक्षात् रूप दृष्टिगोचर होता है, क्योंकि प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रांतों से आने-जाने वाले, विभिन्न भाषाएँ बोलने वाले तथा विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग होते हैं।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर भारतीय परंपरा तथा संस्कृति के दर्शन होते हैं, जिसमें ऊँच-नीच, जात-पाँत, प्रांतीयता, भाषावाद या सांप्रदायिकता का कोई स्थान नहीं है। रेलवे प्लेटफॉर्म को अगर राष्ट्रीय एकता का प्रतीक कहें तो अत्युक्ति न होगी।

-प्रेरणा यादव

Comments

Most Popular

घर में रखने योग्य मूर्तियां

हिंदू धर्म के अनुसार घर में सभी देवी-देवताओं के लिए एक अलग स्थान बनाया जाता है। हिंदू धर्म में देवताओं के लिए जो स्थान बता रखे हैं, लोगों ने वैसे ही अपने घरों में देवताओं को स्थापित किया है। आप सभी के घर में देवी-देवताओं का मंदिर जरूर होगा। सबसे पहले आपको बता दें कि घर के मंदिर को हमेशा ही साफ रखना चाहिए। मंदिर में किसी भी तरह की खंडित मूर्ति ना रखें। हम आपको ऐसे देवी-देवताओं के बारे में बताएंगे जिनकी पूजा घर पर नहीं होनी चाहिए। 1. भैरव देव:   भैरव देव भगवान शिव के एक अवतार हैं। भैरव देव की मूर्ति कभी भी अपने घर के मंदिर में नहीं रखनी चाहिए। अब आप बोलेंगे कि ऐसा क्यों है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भैरव तंत्र विद्या के देवता माने जाते हैं। भैरव देव की पूजा करनी चाहिए, परंतु घर के अंदर ऐसा नहीं करना चाहिए। 2. नटराज: कुछ लोग ऐसे होंगे जो नटराज जी की मूर्ति को घर में रखते होंगे। नटराज की मूर्ति देखने में तो बहुत सुंदर लगती है।यह मूर्ति भगवान शिव के रौद्र रूप की है। नटराज की मूर्ति को आप भूल कर भी घर के अंदर ना रखें, क्योंकि नटराज भगवान शिव के रौद्र रूप में है यानी भगवान शिव के क्रोधित रूप में ह

छात्रों में अनुशासनहीनता

छात्रावस्था अवोधावस्था होती है, इसमें न बुद्धि परिष्कृत होती है और न विचार। पहले वह माता-पिता तथा गुरुजनों के दबाव से ही कर्त्तव्य पालन करना सीखता है। माता-पिता एवं गुरूजनों के निमंत्रण में रहकर नियमबद्ध रूप से जीवनयापन करना ही अनुशासन कहा जा सकता है। अनुशासन विद्यार्थी जीवन का सार है। अनुशासनहीन विद्यार्थी न तो देश का सभ्य नागरिक बन सकता है और न अपने व्यक्तिगत जीवन में हो सफल हो सकता है।

भाषा सर्वेक्षण पर कालजयी किताब है भारत का भाषा सर्वेक्षण एवं भोजपुरी

भाषा सर्वेक्षण और भोजपुरी के संदर्भ में पृथ्वीराज सिंह द्वारा रचित पुस्तक 'भारत का भाषा सर्वेक्षण एवं भोजपुरी' एक कालजयी किताब है, जो गहन शोध पर आधारित एक श्रमसाध्य कार्य है । इस किताब का व्यापक महत्व है। उक्त बातें इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने 'भारत का भाषा सर्वेक्षण एवं भोजपुरी' किताब के अनावरण सह परिचर्चा कार्यक्रम में कहीं। अनावरण सह परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के उमंग सभागार में संपन्न हुआ।

विद्यालय का वार्षिकोत्सव

उत्सव मनुष्य के जीवन में आनंद और हर्ष का संचार करते हैं। विद्यालय का वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यही वह अवसर है जब विद्यार्थी अपनी-अपनी प्रतिभाओं को दिखा सकते हैं। विद्यालय का यह उत्सव प्रायः दिसंबर मास के आस-पास मनाया जाता है। इसकी तैयारी एक महीने पूर्व ही प्रारंभ हो जाती है। इस उत्सव में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ तथा अध्यापक अध्यापिकाएँ अपना-अपना योगदान देते हैं।

फिल्म ‘आ भी जा ओ पिया’ की स्टारकास्ट ने दिल्ली में किया प्रमोशन

हाल ही में अभिनेता देव शर्मा और अभिनेत्री स्मृति कश्यप अपनी आनेवाली फिल्म ‘आ भी जा ओ पिया’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में किया गया। यह फिल्म 7 अक्टूबर, 2022 को रिलीज होगी।