Skip to main content

श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की देश की सबसे बड़ी स्कॉलरशिप परीक्षा

क्या आप भी प्रतिस्पर्धी तरीके से अपने हुनर को बेहतर बनाना चाहते हैं? क्या प्रतिष्ठित और उच्च-गुणवत्ता वाली स्कूली शिक्षा पाना चाहते हैं? क्या आप स्कॉलरशिप के साथ फाउंडेशन कोर्स और जेईई मेन, जेईई एडवांस्‍ड या नीट करना चाहते हैं? क्या बड़े पैमाने पर फैले प्रेरित शिक्षार्थियों के ईको-सिस्टम का हिस्सा बनना चाहते हैं?  


तो इन सबका जवाब है स्कोर स्टेम चैलेंज स्कॉलरशिप 2022। साल-दर-साल सबसे टॉप रैंकर्स तैयार करने की विशेषज्ञता और 36 सालों से भी ज्यादा की शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ, श्री चैतन्य का स्कोर स्टेम चैलेंज 2022, भारत के सबसे परिष्कृत बौद्धिक दिमाग को आगे लाने को तैयार है, ताकि सफलता एक बड़ी संभावना बन जाए। यह प्लेटफॉर्म, 1 से 13 क्लास के स्टूडेंट्स के लिये है जोकि स्कूल, फाउंडेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं और जेईई मेन, जेईई एडवांस्‍ड या नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन पाठ्यक्रमों के लिये स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं।
 
भारत की सबसे बड़ी 1000 करोड़ की स्कॉलरिशप के लोगो का आज हैदराबाद में अनावरण किया गया। स्कोर का मुख्य उद्देश्य उन मेधावी छात्रों को ढूंढना और उनकी मदद करना है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर पाने के लिये चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वे केवल कमजोर आर्थिक परिस्थितियों के कारण ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं। परीक्षा में शीर्ष रैंक हासिल करने वालों को बेहद योग्य फैकल्टी से वैश्विक स्तर की मेंटरशिप पाने का मौका और आईआईटी/एनईईटी/एम्स तथा ऐसी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बेहतरीन कोचिंग प्राप्त होगी।

इस मौके पर अपनी बात रखते हुए, सुषमा बोपन्ना- एकेडिक डायरेक्टर, श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस एवं को-फाउंडर, इनफिनिटी लर्न का कहना है, “स्कोर स्टेम चैलेंज स्कॉलरिशप 2022, श्री चैतन्य ग्रुप के लिये एक बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, क्योंकि यह दशकों से प्रतिभा, योग्यता और कौशल को बढ़ावा देने के संस्थान के प्रयासों को दर्शाता है। भावी लीडर्स को खोजना, प्रशिक्षित करना और उन्हें तैयार करना इस संस्थान का मिशन है। श्री चैतन्य ग्रुप, लगातार कई उद्योग-प्रमुख शैक्षणिक पहलों का आयोजन कर रहा है, अभिनव पद्धतियों और सिखाने के नए तरीके लेकर आ रहा है ताकि शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई जा सके।”

सुषमा बोपन्ना- एकेडिक डायरेक्टर, श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस एवं को-फाउंडर, इनफिनिटी लर्न यह भी कहती हैं, “श्री चैतन्य ग्रुप की हमेशा से ही यही चाहत रही है कि हर किसी को शिक्षा मिले, खासकर उन वर्गों को, जिन तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच नहीं है। इसका संपूर्ण दर्शन, शिक्षा के माध्यम से सामाजिक विकास को बढ़ावा देना है। यह एक मुख्‍य आधार है, जिस पर यह संस्थान अभी भी संचालित होता है। इस समूह ने खुद को गरीब परिवारों के मेधावी छात्रों की मदद करने के लिये समर्पित किया है, जिनके पास अक्सर उच्च शिक्षा पाने के सपने को हकीकत में बदलने के मौके नहीं होते।“
 
उज्जवल सिंह- सीईओ और प्रेसिडेंट, इनफिनिटी लर्न का कहना है, “स्कोर स्टेम चैलेंज स्कॉलरिशप 2022, छात्रों के लिये पढ़ाई को आगे जारी रखने के लिये स्कॉलरिशप पाने का एक सुनहरा मौका है। यह खासकर उन छात्रों के लिये ज्यादा फायदेमंद है, जिन्हें आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होना पड़ता है और उनके पास आर्थिक सहायता के लिये कोई भी दूसरा रास्ता नहीं होता। ऐसे में श्री चैतन्य का मानना है कि वंचितों का विकास करने और अलग-अलग आर्थिक समूहों के बीच उपलब्धियों के अंतर को खत्म करने के लिये, हमने स्कॉलरिशप के लिये 1000 करोड़ और अन्य बेहतरीन ईनाम निर्धारित किए हैं।“

स्कोर स्टेम चैलेंज 2022, निम्नलिखित तारीखों पर आयोजित किए जाएंगे।

ऑनलाइन:  https://infinitylearn.com/score 26 अगस्त से 30 नवंबर और ऑफलाइन: 18 सितंबर, 16 अक्टूबर और 13 नवंबर। रजिस्ट्रेशन के लिये अंतिम दिन परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले है। छात्र इनफिनिटी लर्न वेबसाइट पर साइन इन करके या श्री चैतन्य परिसरों में जाकर भारत में कहीं से भी परीक्षा दे सकते हैं। राज्य, केंद्रीय या अंतरराष्ट्रीय बोर्ड से संबद्ध किसी भी संस्थान में अध्ययनरत कक्षा 1 से 13 तक के छात्र, इस स्कॉलरशिप परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन और नामांकन कर सकते हैं।

स्कोर स्टेम चैलेंज स्कॉलरशिप 2022 लेने वाले छात्र अन्य शानदार पुरस्कारों के अलावा 100% तक स्कॉलरशिप जीत सकते हैं जैसे नासा के लिये पूर्ण भुगतान की गई यात्रा, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच आदि । परिणाम 15 दिसंबर 2022 को घोषित किए जाएंगे।

Comments

Most Popular

प्रकृति का सुहाना मोड़

सड़कों पर सन्नाटा, दफ्तरों, कारखानों और सावर्जनिक स्थानों पर पड़े ताले से भले ही मानव जीवन में ठहराव आ गया है, लेकिन लॉकडाउन के बीच प्रकृति एक नयी ताजगी महसूस कर रही है। हवा, पानी और वातावरण साफ हो रहे हैं। हम इंसानों के लिए कुछ समय पहले तक ये एक सपने जैसा था। इन दिनों प्रकृति की एक अलग ही खूबसूरती देखने को मिल रही हैं जो वर्षों पहले दिखाई देती थी।

नहीं रहे बॉलीवुड स्टार इरफान खान

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार, 29 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 53 साल के थे। इरफान को न्योरेंडॉक्राइन कैंसर था। एक दिन पहले ही उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इरफान अपने पीछे अपनी पत्नी सुतापा और 2 बेटे बबिल और अयान को छोड़ गए हैं। अभी हाल में 4 दिन पहले उनकी अम्मी सतीदा बेगम का निधन जयपुर में हो गया था। इरफान खान का जन्म 9 जनवरी 1949 को जयपुर, राजस्थान में हुआ था। उनका पूरा नाम शहाबजादे इरफान अली खान था। 23 फरवरी, 1995 को उन्होंने सुतपा सिकदर के साथ शादी की। वह 85 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके थे। उनमें से कुछ फिल्म हैं- हिंदी मीडियम, ब्लैकमेल, द लंचबॉक्स, अंग्रेजी मीडियम, पिकू, करीब-करीब सिंगल, बिल्लू, मदारी, पान सिंह तोमर, हैदर और कारवां। इरफान खान हॉलीवुड में भी जाना-पहचाना नाम था। उन्होंने द वारियर, द नमसेक, रोग जैसी फिल्मों के जरिए अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मानवाया था। सन 2011 में उन्हें पद्मश्री से सम्मनित किया गया था। 2012 में इरफान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस

दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत शहर

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और खुद को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत शहरों में आपको जरूर जाना चाहिए।

कौन हैं बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्टर-सुपरस्टार मौजूद हैं। जो अपनी सुपरहिट फिल्मों के जरिए लोगों का एंटरटेनमेंट करते हैं। वो एक फिल्म के जरिए करोड़ों की कमाई एक साल में कर लेते हैं,

दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें

दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें कौन सी है आइए देखते है इस वीडिओ में- देखिए वीडियो- -Maswood Ahmed Amity University Kolkata