Skip to main content

राहुल मित्रा, शाम कौशल और सौरभ शुक्ला करेंगे बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे का उद्घाटन

पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता-अभिनेता राहुल मित्रा, अनुभवी एक्शन निर्देशक शाम कौशल, लोकप्रिय अभिनेता-लेखक-निर्देशक सौरभ शुक्ला, शीर्ष भारतीय फिल्म निर्माण घरानों के प्रतिनिधि, ईरानी अभिनेत्री हेलिया इमामी सहित अन्य लोग इस साल के बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे का उद्घाटन करेंगे। इस साल महोत्सव में भारत,

ईरान, बांग्लादेश और स्कैंडिनेविया सहित कई देश भागीदारी करेंगे। नॉर्वे के विदेश मंत्री एनिककेन हुइटफेल्ट और ओस्लो शहर के मेयर रैगनहिल्ड बर्गहाइम 9 सितंबर को ओस्लो में बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे का उद्घाटन करेंगे।

इस वर्ष के फेस्टिवल का उद्घाटन तीन स्थानों पर होगा, लेकिन मुख्य समारोह लोरेन्सकोग हस सिनेमा में होगा। यहां राहुल मित्रा, शाम कौशल और सौरभ शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सिनेमा पर एक कार्यशाला के आयोजन के अलावा इस साल हम सबसे बिछड़ चुके सिनेमाई हस्तियों को संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी। फेस्टिवल के दौरान राहुल मित्रा और सौरभ शुक्ला को भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान और लगातार अच्छी सामग्री देने के लिए सम्मानित किया जाएगा। वहीं, शाम कौशल को बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में एक्शन डायरेक्शन और स्टंट समन्वय के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय कार्य के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड फेस्टिवल स्कैंडिनेविया के सबसे बड़े फिल्म समारोहों में से एक है, जो फिल्मों के प्रदर्शन, उभरते फिल्म निर्माताओं का सपोर्ट, मनोरंजन उद्योग के कलाकारों और व्यापारिक नेताओं के नेतृत्व को पहचानने के साथ भारतीय प्रवासियों के विविध दृष्टिकोणों को बढ़ावा देने के अलावा भारतीय सिनेमा और संस्कृति का प्रचार—प्रसार करने के लिए समर्पित है। बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे सर्वश्रेष्ठ भारतीय सिनेमा को नॉर्वे में अनूठा मंच उपलब्ध कराता है जो रचनात्मक और तकनीकी प्रतिभा के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है। फेस्टिवल डायरेक्टर के रूप में नसरुल्ला और प्रीतपाल कुरैशी की पति-पत्नी की जोड़ी और फेस्टिवल प्रोग्राम के हेड हेमंत वासन दो दशक से इस फेस्टिवल का आयोजन कर रहे हैं, जो आज भारतीय सिनेमा, संस्कृति और व्यंजनों का पर्याय बन गया है, जो दुनिया भर की मशहूर हस्तियों और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

Comments

Most Popular

घर में रखने योग्य मूर्तियां

हिंदू धर्म के अनुसार घर में सभी देवी-देवताओं के लिए एक अलग स्थान बनाया जाता है। हिंदू धर्म में देवताओं के लिए जो स्थान बता रखे हैं, लोगों ने वैसे ही अपने घरों में देवताओं को स्थापित किया है। आप सभी के घर में देवी-देवताओं का मंदिर जरूर होगा। सबसे पहले आपको बता दें कि घर के मंदिर को हमेशा ही साफ रखना चाहिए। मंदिर में किसी भी तरह की खंडित मूर्ति ना रखें। हम आपको ऐसे देवी-देवताओं के बारे में बताएंगे जिनकी पूजा घर पर नहीं होनी चाहिए। 1. भैरव देव:   भैरव देव भगवान शिव के एक अवतार हैं। भैरव देव की मूर्ति कभी भी अपने घर के मंदिर में नहीं रखनी चाहिए। अब आप बोलेंगे कि ऐसा क्यों है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भैरव तंत्र विद्या के देवता माने जाते हैं। भैरव देव की पूजा करनी चाहिए, परंतु घर के अंदर ऐसा नहीं करना चाहिए। 2. नटराज: कुछ लोग ऐसे होंगे जो नटराज जी की मूर्ति को घर में रखते होंगे। नटराज की मूर्ति देखने में तो बहुत सुंदर लगती है।यह मूर्ति भगवान शिव के रौद्र रूप की है। नटराज की मूर्ति को आप भूल कर भी घर के अंदर ना रखें, क्योंकि नटराज भगवान शिव के रौद्र रूप में है यानी भगवान शिव के क्रोधित रूप में ह

छात्रों में अनुशासनहीनता

छात्रावस्था अवोधावस्था होती है, इसमें न बुद्धि परिष्कृत होती है और न विचार। पहले वह माता-पिता तथा गुरुजनों के दबाव से ही कर्त्तव्य पालन करना सीखता है। माता-पिता एवं गुरूजनों के निमंत्रण में रहकर नियमबद्ध रूप से जीवनयापन करना ही अनुशासन कहा जा सकता है। अनुशासन विद्यार्थी जीवन का सार है। अनुशासनहीन विद्यार्थी न तो देश का सभ्य नागरिक बन सकता है और न अपने व्यक्तिगत जीवन में हो सफल हो सकता है।

भाषा सर्वेक्षण पर कालजयी किताब है भारत का भाषा सर्वेक्षण एवं भोजपुरी

भाषा सर्वेक्षण और भोजपुरी के संदर्भ में पृथ्वीराज सिंह द्वारा रचित पुस्तक 'भारत का भाषा सर्वेक्षण एवं भोजपुरी' एक कालजयी किताब है, जो गहन शोध पर आधारित एक श्रमसाध्य कार्य है । इस किताब का व्यापक महत्व है। उक्त बातें इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने 'भारत का भाषा सर्वेक्षण एवं भोजपुरी' किताब के अनावरण सह परिचर्चा कार्यक्रम में कहीं। अनावरण सह परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के उमंग सभागार में संपन्न हुआ।

विद्यालय का वार्षिकोत्सव

उत्सव मनुष्य के जीवन में आनंद और हर्ष का संचार करते हैं। विद्यालय का वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यही वह अवसर है जब विद्यार्थी अपनी-अपनी प्रतिभाओं को दिखा सकते हैं। विद्यालय का यह उत्सव प्रायः दिसंबर मास के आस-पास मनाया जाता है। इसकी तैयारी एक महीने पूर्व ही प्रारंभ हो जाती है। इस उत्सव में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ तथा अध्यापक अध्यापिकाएँ अपना-अपना योगदान देते हैं।

फिल्म ‘आ भी जा ओ पिया’ की स्टारकास्ट ने दिल्ली में किया प्रमोशन

हाल ही में अभिनेता देव शर्मा और अभिनेत्री स्मृति कश्यप अपनी आनेवाली फिल्म ‘आ भी जा ओ पिया’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में किया गया। यह फिल्म 7 अक्टूबर, 2022 को रिलीज होगी।