Skip to main content

परीक्षा भी एक मुसीबत

तीन अक्षर के नाम 'परीक्षा' को सुनते ही सभी को अपनी नानी याद आ जाती है तथा इस नाम को सुनते ही बड़े-बड़े भयभीत हो जाते हैं। जैसे सोने की शुद्धता को कसौटी पर परखा जाता है तथा उसे शुद्ध करने के लिए अग्नि में तपाया जाता है, वैसे ही विद्यार्थियों की योग्यता की कसौटी भी 'परीक्षा' है।


यदि जीवन में परीक्षा न हो, तो विद्यार्थी की योग्यताओं का मूल्यांकन किस प्रकार हो पाएगा, अतः परीक्षा अनिवार्य है। परीक्षा के दिन भी क्या दिन है! न खाने की चिंता, न सोने की परवाह न टीवी का आकर्षण, न खेल-कूद का समय। बस दिन-रात किताबों में खो जाइए, खूब रट्टे लगाइए और परीक्षा की तैयारी कीजिए।


सोचकर देखें कि यदि जीवन में परीक्षा न हो, तो विद्यार्थी जीवन कैसा होगा? परीक्षाओं के अभाव में विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए कौन प्रेरित करेगा? परीक्षा के अभाव में न तो किसी प्रकार की प्रतियोगिता की दौड़ होगी तथा न ही नियमित अध्ययन इसके विपरीत विद्यार्थी आलसी बन जाएँगे तथा अपने अमूल्य समय को व्यर्थ की बातों में बर्बाद कर देंगे। परीक्षा के द्वारा ही वे अपनी योग्यता का प्रमाण प्रस्तुत करते हैं। परीक्षा के न होने पर क्या ऐसा संभव हो सकेगा? कदापि नहीं।

परीक्षा के दिन उन्हीं छात्रों के लिए मुसीबत सिद्ध होते हैं, जो पूरे वर्ष मौज-मस्ती करते रहते हैं या अपना समय टीवी देखकर या खेल-कूद में बिताते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा के भूत का डर लगना स्वाभाविक है। विषय अधिक होते हैं. समय कमः अतः वे घबरा जाते हैं, बीमार पड़ जाते हैं या मानसिक संतुलन खो बैठते हैं।

जो विद्यार्थी पूरे वर्ष नियमित ढंग से पढ़ाई करते हैं. परीक्षा के दिनों में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होती। परीक्षा के दिन भी उन्हें सामान्य दिनों की भाँति लगते हैं। आलसी तथा कामचोर छात्र परीक्षा के दिनों में पूरे घर भर की नींद हराम कर देते हैं तथा प्रायः परीक्षा में असफल होकर अपने माता-पिता के धन तथा अपने जीवन के अमूल्य क्षणों का अपव्यय करते हैं। अतः हमें चाहिए कि हम वर्ष भर नियमित ढंग से अध्ययन करें तथा परीक्षा को एक मुसीबत न समझकर इसे अपनी योग्यता की जाँच का सुनहरा अवसर समझें।

-प्रेरणा यादव

Comments

Most Popular

सद्भावना ट्रस्ट लखनऊ में महिला दिवस समारोह एवं लीडरशिप बिल्डिंग सर्टिफिकेशन कार्यक्रम

सद्भावना ट्रस्ट, 2009 से लखनऊ शहर की बस्तियों में ज़रूरतमंद समुदाय के साथ काम रही हैं। संस्था विशेषकर लड़कियों और महिलाओं के साथ सामाजिक मुद्दे पर नज़रिया निर्माण करके उन्हें नेतृत्व में लाने का काम करती हैं। साथ ही युवा महिलाओं को तकनीकि कौशल का हुनर देते हुये उनको सशक्तीकरण एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

झारखंड का आदिवासी समाज और भूमि का उत्तराधिकार!

यूं तो झारखंड के आदिवासी समाज में औरतों की स्थिति, अन्य समाज की स्त्रियो की तुलना में पुरुष से संपत्ति के अधिकार की हो, तो ये उन सारी महिलाओं से पिछडी है जो अन्य क्षेत्रों में इनका अनुकरण करती है। आपको यह जानकर विस्मय होगा कि राज्य के जनजातीय समाज में महिलाओं को अचल संपत्ति में कोई वंशानुक्रम का अधिकार नहीं दिया जाता है। वर्तमान युग में, जब लैंगिक समानता का विषय विश्व भर में जोरों से चर्चा में है, यह अति अफसोसनाक है कि प्रदेश की आदिवासी महिलाओं को प्रथागत कानून के तहत भूमि के उत्तराधिकार से वंचित रखा गया है। छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 कि धारा 7 एवं 8 में इस बात का उल्लेख है कि आदिवासी समाज में जमीन का उत्तराधिकार सिर्फ पुरुष वंश में ही किया जा सकता है। अर्थात, समाज की औरतों को इसका कतई अधिकार नहीं। हालांकि अधिनियम कि एक अन्य धारा पर गौर किया जाय तो यह मालूम होता  है कि यादि आदिवासी समाज में भूमि का हस्तांतरण, भेंट अथवा विनिमय किया जाना हो तो इसके लिए वंशानुगत पुरूष अथवा ‘अन्य ‘ योग्य है। जहां एक तरफ संथालपरगना के इलाके में ‘तानसेन जोम’ की परंपरा हैं, वही दूसरी तरफ संथालपरगना का

 अटल काव्यांजलि में जुटेंगे देश के दिग्गज कवि

पिछले कई वर्षों की भांति भारतीय राजनीति के पुरोधा युगपुरुष हम सभी के प्रेरणा स्रोत, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर दिनांक 24 दिसंबर 2022 को सायंकाल काल 5:00 बजे से 8.00 बजे तक दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल में एक भव्य "अटल काव्यांजलि" का आयोजन नीरज स्मृति न्यास द्वारा किया जा रहा है।

दिल्ली में हुआ फिल्म ‘थैंक गॉड’ का प्रमोशन

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘थैंक गॉड’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में आयोजित किया गया था। फिल्म 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।

 प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 दिसंबर को नागपुर रेलवे स्टेशन से नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और ऑनबोर्ड सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशनों की विकास योजनाओं का भी जायजा लिया।