Skip to main content

गोरखा समुदाय दार्जलिंग में बनाएगा वॉर मेमोरियल

केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री जॉन बरला ने भरोसा दिलाया है कि दार्जिलिंग में गोरखा मेमारियल पार्क बनाने और गोरखा समुदाय की हित रक्षा की दिशा में हरसंभव सहायता दी जायेगी। वे यहां गोरखा प्राइड मिशन के कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। उन्होंने मिशन की वेबसाइट को भी लांच किया। भारतीय फुटबॉल टीम के कैप्टन सुनील क्षेत्री को भी इसमें आना था लेकिन व्यस्तता की वजह से नहीं आ सके और शुभकामना संदेश भेजा।


दिल्ली के गोरखा भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि उनके दरवाजे आपके हित के लिए सदैव खुले रहेंगे। मालूम हो कि आजादी के आंदोलन से लेकर आजतक देश की सुरक्षा और विकास में गोरखा समुदाय का अतुल्य योगदान रहा है लेकिन उनके योगदान को उस तरीके से रेखांकित नहीं किया गया है जैसे किया जाना चाहिए। आज भी वे अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। गोरखा प्राइड मिशन उनको मुख्य धारा में लाने के प्रयास में लगा है।
इस बारे में मिशन के अध्यक्ष एन्ड्रयू गुरुंग ने कहा कि गोरखा समुदाय ने हमेशा सुख-दुख में देश का साथ दिया है।  दुनिया के 117 देशों में गोरखा लोग बसते हैं। हम दार्जिलिंग के सिलीगुड़ी को अपना प्रमुख केंद्र मानते हैं। यह समाज चाहता है कि वॉर मेमोरियल पार्क यहां बने ताकि पुरखों के योगदान को नई पीढ़ी को बताया जा सके।  उन्होंने कहा कि हमारी योजना गोरखा बैंड बनाकर राज्यों की राजधानी में प्रस्तुति देने का है ताकि इस उद्देश्य से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें।

समरोह में उपस्थित गणमान्य लोगों में वित्त तथा परिवहन मंत्रालय के वरीय आईएएस अधिकारी, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनीष तमांग के अलावा मुख्य सरक्षक कर्नल बीएन कुमार, मार्गदर्शकक नरबू दोरजी भूटिया, समन्वयक कुंदन कुमार झा, प्रोग्राम हेड तनु मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रेरणा तमांग, ऑफिस समन्वयक योगिता क्षेत्री, डिजायनर ज्योति सिंह, एडमिन इंचार्ज श्रीमती मार्टिना, सबिया खान, हरमू स्वाभिमान ट्रस्ट के संस्थापक प्रेम क्षेत्री, गोरखा ब्याय्ज फुटबॉल एसोसियशन के अध्यक्ष राजू शंकर आदि उपस्थित थे।

Comments

Most Popular

प्रकृति का सुहाना मोड़

सड़कों पर सन्नाटा, दफ्तरों, कारखानों और सावर्जनिक स्थानों पर पड़े ताले से भले ही मानव जीवन में ठहराव आ गया है, लेकिन लॉकडाउन के बीच प्रकृति एक नयी ताजगी महसूस कर रही है। हवा, पानी और वातावरण साफ हो रहे हैं। हम इंसानों के लिए कुछ समय पहले तक ये एक सपने जैसा था। इन दिनों प्रकृति की एक अलग ही खूबसूरती देखने को मिल रही हैं जो वर्षों पहले दिखाई देती थी।

नहीं रहे बॉलीवुड स्टार इरफान खान

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार, 29 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 53 साल के थे। इरफान को न्योरेंडॉक्राइन कैंसर था। एक दिन पहले ही उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इरफान अपने पीछे अपनी पत्नी सुतापा और 2 बेटे बबिल और अयान को छोड़ गए हैं। अभी हाल में 4 दिन पहले उनकी अम्मी सतीदा बेगम का निधन जयपुर में हो गया था। इरफान खान का जन्म 9 जनवरी 1949 को जयपुर, राजस्थान में हुआ था। उनका पूरा नाम शहाबजादे इरफान अली खान था। 23 फरवरी, 1995 को उन्होंने सुतपा सिकदर के साथ शादी की। वह 85 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके थे। उनमें से कुछ फिल्म हैं- हिंदी मीडियम, ब्लैकमेल, द लंचबॉक्स, अंग्रेजी मीडियम, पिकू, करीब-करीब सिंगल, बिल्लू, मदारी, पान सिंह तोमर, हैदर और कारवां। इरफान खान हॉलीवुड में भी जाना-पहचाना नाम था। उन्होंने द वारियर, द नमसेक, रोग जैसी फिल्मों के जरिए अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मानवाया था। सन 2011 में उन्हें पद्मश्री से सम्मनित किया गया था। 2012 में इरफान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस

दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत शहर

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और खुद को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत शहरों में आपको जरूर जाना चाहिए।

कौन हैं बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्टर-सुपरस्टार मौजूद हैं। जो अपनी सुपरहिट फिल्मों के जरिए लोगों का एंटरटेनमेंट करते हैं। वो एक फिल्म के जरिए करोड़ों की कमाई एक साल में कर लेते हैं,

दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें

दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें कौन सी है आइए देखते है इस वीडिओ में- देखिए वीडियो- -Maswood Ahmed Amity University Kolkata