लव कुश लीला की भरत मिलाप लीला में गुरु वशिष्ठ बने आदेश

लव कुश रामलीला कमेटी लाल क़िला में आयोजित रामलीला में लंका विजय के बाद अयोध्या के लिए प्रस्थान कर रहे प्रभु श्री राम का राज तिलक गुरु वशिष्ठ बने आदेश गुप्ता,  ब्रह्मऋषि श्री कुमार स्वामी जी, लीला प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार, चेयरमैन पवन गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, सुभाष गोयल, राजन चोपड़ा, सौरभ गुप्ता, संदीप भूटानी,  प्रवीन सिंघल, अंकुर गोयल, सुभाष वर्मा , कपिल रस्तोगी ने किया।


दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने गुरु वशिष्ठ के किरदार में  अपने शानदार अभिनय से दर्शकों की खूब तारीफे बटोरी। लव कुश रामलीला के चेयरमैन पवन गुप्ता के मुताबिक रावण वध की लीला के उपरांत आज लंका विजय, विभिषण के राज्याभिषेक,सीता जी का लंका से वापसी आना, हनुमान भरत संवाद, राम, सीता, लक्ष्मण का अयोध्या प्रस्थान, श्री राम जी के राज्याभिषेक तक की लीला का मंचन हुआ।

लीला प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के मुताबिक़ दिल्ली में बम पटाखों पर बैन लगा होने की वजह से इस वर्ष हमने श्री राम जी की वापसी के दृश्य के दौरान हर वर्ष होने वाली आतिशबाजी प्रतियोगिता का अयोजन नही किया। अर्जुन कुमार के मुताबिक इस वर्ष लीला मंचन देखने हर रोज़ रिकॉर्ड संख्या में  राम भक्त लीला ग्राउंड आए  लीला मंचन के बाद लीला ग्राउंड में तैनात लीला में निस्वार्थ सेवा करने वाले वालंटियर को कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल ने प्रमाण पत्र और उपचार भेंट किए गए।



No comments:

Post a Comment