Skip to main content

 क्यों नहीं चल रहीं बॉलीवुड फिल्में, क्या है बायकॉट ट्रेंड की वजह?

प्रसून जोशी से पूछा गया कि बॉलीवुड की फिल्में क्यों नहीं चल रही हैं? क्या क्रिएटिवटी की धारा सूख गई है? इसपर वो कहते हैं- फिल्म इंडस्ट्री को आत्ममंथन की जरूरत है. बॉलीवुड को जीवित जड़ों के साथ उगना होगा. उन्हें समझना होगा कि उनकी जड़ें कहां हैं? बहुत जरूरी है फिल्ममेकर्स का अपनी फिल्म के विषय को दूरदर्शिता के हिसाब से चुनना. 


साहित्य आजतक 2022 में शनिवार के दिन बॉलीवुड के फेमस लेखक, गीतकार और सीबीएफसी के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने शिरकत की. प्रसून हमेशा अपनी उपस्थिति से हर बार साहित्य आजतक के मंच को और रोशन करते हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों के ना चलाने और बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड समेत कई चीजों के बारे में बात की.  

prasoon Joshi
क्यों नहीं चल रहीं बॉलीवुड की फिल्में?  

प्रसून जोशी से पूछा गया कि बॉलीवुड की फिल्में क्यों नहीं चल रही हैं? क्या क्रिएटिवटी की धारा सूख गई है? इसपर वो कहते हैं- फिल्म इंडस्ट्री को आत्ममंथन की जरूरत है. मैंने पहले भी कहा है कि शुरुआत में जब फिल्में बनना शुरू हुई थी, तब उनके पास अडवांटेज था. उन्हें ऑथेंनिक स्टोरी मिल रही थी.  वो कहां से आ रही थी? पौराणिक कहानियों से, रबिन्द्रनाथ और चट्टोपाध्याय से, इन सभी से कहानियां आ रही थीं. वो हमारी संस्कृति से जुड़ी कहानियां थीं. लेकिन कहीं ना कहीं हमारी फिल्म इंडस्ट्री जड़ों से दूर एक बबल में सीमित हो गई. आप अगर जड़ों से जुड़े नहीं होंगे तो आम आदमी का सत्य आपके काम में नहीं होगा.

प्रसून आगे बताते हैं- कई फिल्मकारों से मेरी बात हुई है, जिन्होंने कहा कि हमने जिंदगी में कभी किसान नहीं देखा. लेकिन उन्होंने फिल्म में किसान दिखाए हैं. मैं कहूंगा कि ऐसे तो वो फैन्सी ड्रेस वाला किसान हो सकता है लेकिन जमीन से निकला किसान नहीं हो सकता. आगे उन्होंने अपनी कविता की पंक्तियां सुनाते हुए कहा - जड़ों से कटे पेड़ नहीं होते वो गुब्बारे होते हैं, पेड़ होने के लिए बीज, उर्वर धरती और हवा की जरूरत है. पेड़ साधना है और गुबारे कामना. बॉलीवुड को जीवित जड़ों के साथ उगना होगा. उन्हें समझना होगा कि उनकी जड़ें कहां हैं?  मैं मानता हूं कि बॉलीवुड में अच्छी सोच वाले लोग अभी भी हैं, जो साथ में बैठेंगे तो कोई ना कोई सोल्यूशन जरूर निकाल लेंगे. इस युग में आलोचना और विरोधाभास को समझना और उससे सीखकर आगे बढ़ना जरूरी है. मुझे लगता है कि वो प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और हम आगे उज्ज्वल भविष्य देखेंगे. 

बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर बोले प्रसून  

बॉयकॉट बॉलीवुड पर प्रसून जोशी ने कहा, 'एक स्वाभिवक प्रक्रिया होती है, विचार आपस में टकराते हैं. अगर वो सहजता से हो रहा है तो विचार मंथन के लिए वो जरूरी भी है. ताकि हम समझ पाएं कि कहा हमें जाना है...' 

खो चुकी है बॉलीवुड की क्रेडिबिलिटी...  

आज के समय में माना जा रहा है कि बॉलीवुड अपनी क्रेडिबिलिटी खो रहा है. इस बारे में प्रसून जोशी से उनके विचार पूछे गए तो उन्होंने कहा, 'फिल्मों के रोल मे पहले बहुत फर्क था. शुक्रवार को फिल्में देखने का इंतजार लोग करते थे. लोगों के पास ऑप्शन बहुत थे. पहले मां फोन करती थी कि घर में अच्छा खाना बना है जल्दी घर आ जा. वो जल्दी आता और एन्जॉय करता था. लेकिन आज के समय में आदमी को शाम तक आते-आते बदहजमी हो चुकी होती है.  

उन्होंने आगे कहा- आज के समय में उसने घर पहुंचते हुए बहुत कुछ छोटी-छोटी चीजें सोशल मीडिया पर देख ली होती है. सोशल मीडिया पर देखने के लिए बहुत कुछ है तो वो सिनेमा में फिल्म देखने के लिए तरस नहीं रहा है. पहले आपका स्टार के साथ रिश्ता अलग था. आप सोचते थे कि वो इंसान कैसा होगा? अब ऐसा नहीं है. आज आप उसे देख सकते हैं और पॉज भी कर सकते हैं. तो चीजें अब बदल चुकी हैं. बहुत जरूरी है फिल्ममेकर्स का अपनी फिल्म के विषय को दूरदर्शिता के हिसाब से चुनना.   

क्यों आसान भाषा का नहीं करते इस्तेमाल?  
प्रसून से पूछा गया कि वो कठिन और शुद्ध हिंदी भाषा का इस्तेमाल अपनी लेखनी में करते हैं और उसे उन्होंने अपने काम में भी रखा है. जबकि कई दूसरे लेखक हैं जो आसान भाषा का इस्तेमाल करते हैं. तो क्या आपको ऐसा करने का मन नहीं करता. इसपर उन्होंने कहा कि चाट का ठेला कितना भी अच्छा हो, लेकिन घर के खाने की बात ही कुछ और है. प्रसून मानते हैं कि कोई भी भाषा इसमें सक्षम नहीं है कि मनुष्य के दिल में जो उमड़ रहा है, उसे वो किसी के सामने रख सके. तभी बॉडी लैंग्वेज की बात होती है. उन्होंने कोरोना के दौरान मास्क लगाने और आंखों से बातें करने का उदाहरण भी दिया. उन्होंने इसके लिए 'सीखो ना नैनों की भाषा' गाना गाया.   

Comments

Most Popular

सद्भावना ट्रस्ट लखनऊ में महिला दिवस समारोह एवं लीडरशिप बिल्डिंग सर्टिफिकेशन कार्यक्रम

सद्भावना ट्रस्ट, 2009 से लखनऊ शहर की बस्तियों में ज़रूरतमंद समुदाय के साथ काम रही हैं। संस्था विशेषकर लड़कियों और महिलाओं के साथ सामाजिक मुद्दे पर नज़रिया निर्माण करके उन्हें नेतृत्व में लाने का काम करती हैं। साथ ही युवा महिलाओं को तकनीकि कौशल का हुनर देते हुये उनको सशक्तीकरण एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

झारखंड का आदिवासी समाज और भूमि का उत्तराधिकार!

यूं तो झारखंड के आदिवासी समाज में औरतों की स्थिति, अन्य समाज की स्त्रियो की तुलना में पुरुष से संपत्ति के अधिकार की हो, तो ये उन सारी महिलाओं से पिछडी है जो अन्य क्षेत्रों में इनका अनुकरण करती है। आपको यह जानकर विस्मय होगा कि राज्य के जनजातीय समाज में महिलाओं को अचल संपत्ति में कोई वंशानुक्रम का अधिकार नहीं दिया जाता है। वर्तमान युग में, जब लैंगिक समानता का विषय विश्व भर में जोरों से चर्चा में है, यह अति अफसोसनाक है कि प्रदेश की आदिवासी महिलाओं को प्रथागत कानून के तहत भूमि के उत्तराधिकार से वंचित रखा गया है। छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 कि धारा 7 एवं 8 में इस बात का उल्लेख है कि आदिवासी समाज में जमीन का उत्तराधिकार सिर्फ पुरुष वंश में ही किया जा सकता है। अर्थात, समाज की औरतों को इसका कतई अधिकार नहीं। हालांकि अधिनियम कि एक अन्य धारा पर गौर किया जाय तो यह मालूम होता  है कि यादि आदिवासी समाज में भूमि का हस्तांतरण, भेंट अथवा विनिमय किया जाना हो तो इसके लिए वंशानुगत पुरूष अथवा ‘अन्य ‘ योग्य है। जहां एक तरफ संथालपरगना के इलाके में ‘तानसेन जोम’ की परंपरा हैं, वही दूसरी तरफ संथालपरगना का

 अटल काव्यांजलि में जुटेंगे देश के दिग्गज कवि

पिछले कई वर्षों की भांति भारतीय राजनीति के पुरोधा युगपुरुष हम सभी के प्रेरणा स्रोत, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर दिनांक 24 दिसंबर 2022 को सायंकाल काल 5:00 बजे से 8.00 बजे तक दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल में एक भव्य "अटल काव्यांजलि" का आयोजन नीरज स्मृति न्यास द्वारा किया जा रहा है।

दिल्ली में हुआ फिल्म ‘थैंक गॉड’ का प्रमोशन

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘थैंक गॉड’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में आयोजित किया गया था। फिल्म 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।

 प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 दिसंबर को नागपुर रेलवे स्टेशन से नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और ऑनबोर्ड सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशनों की विकास योजनाओं का भी जायजा लिया।