Skip to main content

मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देगा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का गोवा सेंटर: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोवा की परनेम तालुका के धारगल गांव में स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के सैटेलाइट सेंटर का शुभारंभ विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन सत्र में किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान कि गोवा शाखा मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।



अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ‘सर्वे भवन्तु सुखिना: सर्वे सन्तु निरामया:’ यानी हर तरफ सुख और शांति और रोग मुक्ति कि धारणा में विश्वास करने वाला देश है।  आयुष सबके लिए अपार संभावनाओं का क्षेत्र है और यहां सबके लिए अवसर हैं। गोवा जो कि एक इंटरनेशनल टूरिज्म हब है, भारत का मेडिकल टूरिज्म हब बनने कि अपार संभावनाएं रखता है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत  की पारम्परिक चिकित्सा प्रणाली का विश्व भर में संचार करने के लिए आयुर्वेद एक सशक्त माध्यम है। प्रधानमंत्री ने रिसर्च की मदद से आयुष के असरदार परिणामों  को प्रमाणित करने कि ज़रुरत पर बल देते हुए कहा कि यह रिसर्च भारत की प्राचीन पारम्परिक चिकत्सा प्रणाली को पूरे विश्व में एक मिसाल बनाने का काम करेंगे। 


केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंदा सोनोवाल ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने कोरोना काल में 100 प्रतिशत रिकवरी रेट देकर एक इतिहास रच दिया है। संस्थान ने कई देशों के साथ वैश्विक स्तर के समझौते भी किये हैं, जिससे आयुर्वेद का प्रचार और प्रसार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगा। आने वाले समय में भारत पारम्परिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक केंद्रीय भूमिका निभाएगा।  गोवा में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के लोकार्पण के बाद यहां पर कई टूरिस्ट समग्र स्वस्थ सेवाओं का लाभ लेने के लिए आएंगे।


अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक (डॉ.) प्रो. तनुजा मनोज नेसरी ने शुभारंभ समारोह में अपने उद्बोधन में विश्वास व्यक्त किया कि गोवा का सैटेलाइट सेंटर राज्य में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की तरफ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि हम माननीय प्रधानमंत्री जी को यह विश्वास दिलाना चाहेंगे की आयुर्वेद नई पीढ़ी के सुरक्षित हाथों में है और न सिर्फ प्रैक्टिस-बेस्ड एविडेंस पर आधारित है, बल्कि एविडेंस बेस्ड प्रैक्टिस पर भी सतत कार्य कर रहा है।

प्रोफेसर नेसरी ने आयुर्वेद को कॉमिक बुक्स के माध्यम से आयुर्वेद को बढ़ावा देने की पहल  की भी तारीफ की। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्रीपद यशो नायक, राज्य मंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी शामिल हुए।


Comments

Most Popular

प्रकृति का सुहाना मोड़

सड़कों पर सन्नाटा, दफ्तरों, कारखानों और सावर्जनिक स्थानों पर पड़े ताले से भले ही मानव जीवन में ठहराव आ गया है, लेकिन लॉकडाउन के बीच प्रकृति एक नयी ताजगी महसूस कर रही है। हवा, पानी और वातावरण साफ हो रहे हैं। हम इंसानों के लिए कुछ समय पहले तक ये एक सपने जैसा था। इन दिनों प्रकृति की एक अलग ही खूबसूरती देखने को मिल रही हैं जो वर्षों पहले दिखाई देती थी।

नहीं रहे बॉलीवुड स्टार इरफान खान

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार, 29 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 53 साल के थे। इरफान को न्योरेंडॉक्राइन कैंसर था। एक दिन पहले ही उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इरफान अपने पीछे अपनी पत्नी सुतापा और 2 बेटे बबिल और अयान को छोड़ गए हैं। अभी हाल में 4 दिन पहले उनकी अम्मी सतीदा बेगम का निधन जयपुर में हो गया था। इरफान खान का जन्म 9 जनवरी 1949 को जयपुर, राजस्थान में हुआ था। उनका पूरा नाम शहाबजादे इरफान अली खान था। 23 फरवरी, 1995 को उन्होंने सुतपा सिकदर के साथ शादी की। वह 85 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके थे। उनमें से कुछ फिल्म हैं- हिंदी मीडियम, ब्लैकमेल, द लंचबॉक्स, अंग्रेजी मीडियम, पिकू, करीब-करीब सिंगल, बिल्लू, मदारी, पान सिंह तोमर, हैदर और कारवां। इरफान खान हॉलीवुड में भी जाना-पहचाना नाम था। उन्होंने द वारियर, द नमसेक, रोग जैसी फिल्मों के जरिए अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मानवाया था। सन 2011 में उन्हें पद्मश्री से सम्मनित किया गया था। 2012 में इरफान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस

दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत शहर

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और खुद को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत शहरों में आपको जरूर जाना चाहिए।

कौन हैं बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्टर-सुपरस्टार मौजूद हैं। जो अपनी सुपरहिट फिल्मों के जरिए लोगों का एंटरटेनमेंट करते हैं। वो एक फिल्म के जरिए करोड़ों की कमाई एक साल में कर लेते हैं,

दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें

दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें कौन सी है आइए देखते है इस वीडिओ में- देखिए वीडियो- -Maswood Ahmed Amity University Kolkata