आखिरकार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय- NSD को स्थायी निदेशक चितरंजन त्रिपाठी के रूप में मिल गया है। संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार की स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय विश्व पटल पर रंगमंच के लिए स्थापित रंग संस्था है। चितरंजन त्रिपाठी एनएसडी ते 12 वें निदेशक हैं। अच्छी बात यह है कि वे यहां के 9वें स्नातक भी हैं, जिन्होंने निदेशक का पद भार सम्भाला है। श्री त्रिपाठी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के 1996 बैच के स्नातक हैं।
स्कूल सेफ्टी एक्ट बनाने की मांग को लेकर जंतर मंतर पहुंचे शिक्षक
आज 5 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस है। यूनेस्को द्वारा इस दिवस को मनाने का आह्वान शिक्षकों का सम्मान करने और सभ्य समाज के निर्माण में उनके योगदानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के उद्देश्य से किया गया था। लेकिन आलम ये है कि शिक्षकों को इस दिन अपने लिए सम्मान और सुरक्षा की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
Subscribe to:
Posts (Atom)