कोरोना काल में मिथिला पर विशेष ध्यान देने की मांग: विभय कुमार झा

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है। इसी समय में स्वयंसेवी संस्था अभ्युदय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभय कुमार झा ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री अश्विनी चौबे से बात की। बिहार विशेषकर मिथिला क्षेत्र में कोरोना को लेकर चिंता जाहिर करते हुए विभय कुमार झा ने कहा कि मिथिलावसियों के लिए केंद्र सरकार अपने स्तर पर विचार करें। यहां अस्पताल की पर्याप्त सुविधा नहीं है। जिस प्रकार से देश की राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप किया और कोरोना संक्रमण का दर कम हुआ है, उसी प्रकार बिहार में भी व्यवस्था होनी चाहिए।

अभ्युदय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभय कुमार झा ने बताया कि हमने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है। उन्होंने यथासमय समुचित व्यवस्था की बात कही है। विभय कुमार झा ने कहा कि बिहार सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है। हम जैसे स्वंयसेवी लोग भी काम कर रहे हैं। मगर कोरोना संक्रमितों की संख्या जब मिथिला क्षेत्र में और बढेगी, तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को हस्तक्षेप करना ही होगा। इसलिए हमने अपनी बात केंद्रीय मंत्री के सामने रखी है।

No comments:

Post a Comment