इलाकों के युवाओं ने पहल कर संगठित रूप से अस्पताल परिसर की सफाई की। इन युवाओं ने मरुकिया अस्पताल परिसर की साफ-सफाई कर एक मिसाल पेश की है।
परिसर की सफाई का प्रेरणादायक काम करने से लोग काफी खुश हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि जो काम सरकार को करना चाहिए था उसे करने इन लोगों ने एक अच्छा काम किया है।
सफाई अभियान में योगदान देने बाले युवाओं में कपिल राय, राम उदगार महतो, राम सेवक महतो, कमलेश राय, राकेश राय, अभिषेक कुमार, धर्म कुमार साफी, विवेक राय, विनोद ठाकुर, मिथिलेश राय, अजय पूर्वे, अमीर राय, सुशील राय, गंगा महतो, मोहन महतो, भरत राय, नवीन राय, संजय राय शामिल हैं।
-लाल कुमार
मरुकिया, अंधराठाढ़ी, मधुबनी
No comments:
Post a Comment