प्रवीण मिश्रा को दिल्ली में मिला मीडिया एक्सेलेंस का बेस्ट प्रोड्यूसर अवार्ड

बिहार के मधुबनी जिला में खजौली थाना के सुक्की गांव के प्रवीण कुमार मिश्रा को मीडिया में उत्कृष्ट योगदान के लिए मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के बेस्ट प्रोड्यूसर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रवीण कुमार मिश्रा को यह सम्मान मीडिया में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।

दिल्ली में मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित ‘15वें मीडिया एक्सेलेंस अवार्ड 2021’ में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने उन्हें बेस्ट प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा।

प्रवीण मिश्रा दिल्ली में देश के प्रतिष्ठित और सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल एनडीटीवी इंडिया में असोसिएट एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हैं। वो यहां पिछले 15 साल से यहां अपनी सेवा दे रहे हैं। इसके पहले उन्होंने सहारा समय राष्ट्रीय चैनल में भी अपना योगदान दिया है। प्रवीण की शुरुआती शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक दिल्ली में ही हुई। उनके दादाजी दिवंगत पुण्यदेव मिश्रा जयनगर हाई स्कूल में हेडमास्टर रहे और पिताजी चंद्रनाथ मिश्रा गृह मंत्री के निजी सचिव रह चुके हैं।

प्रवीण कुमार मिश्रा एनडीटीवी इंडिया के लोकप्रिय कार्यक्रम हमलोग के प्रोड्यूसर हैं। वे आम चुनाव और बजट में भी अपनी भूमिका निभाते आ रहे हैं। प्रवीण सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वे दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्य भी हैं।

No comments:

Post a Comment