Skip to main content

कोविड के नए वैरियेंट और वर्ष 2020 में बनी आंतरिक इम्युनिटी में समय पूर्व आई कमी विज्ञान के लिए चुनौती

कैंब्रिज विश्व विद्यालय के इम्युनोलोजी एवं इन्फ़ेक्सन्श डिसीज के विशेषज्ञ प्रो डॉ रवीन्द्र गुप्ता जो कि टाइम मैगजीन के प्रथम सौ प्रभावशाली लोगो की सूची में शामिल हैं, उन्होंने इंडोलोजी फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में भारत में कोरोना की दूसरी लहर की समस्या पर चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस के नए वैरियेंट्स

उदाहरण के तौर पर बी.1.617 वैरियेंट नौजवानों को संक्रमित करने के साथ मानव के इम्य़ून सिस्टम को भेद कर बीमार करने की क्षमता रखते हैं, इस तरह के वैरियेंट गंभीर चिंता का विषय हैं, उन्होंने व्यवस्था को आगाह करते हुये तेज वैक्सीनेशन के साथ प्रभावी एंटी वायरल ड्रग्स के विकास एवं संक्रमण की चैन तोड़ने पर बल दिया।

डॉ वीर पुष्पक एवं डॉ ज्ञानेश्वर चौबे के संयुक्त प्रश्न के उत्तर में उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया कि कोविड का वायरस चीन की लैब में निर्मित नहीं हुआ होगा, उन्होंने कहा कि इस विषय पर आगे अनुसंधान की जरूरत है क्योंकि चीन की लैब अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर चौथे मानक स्तर पर संचालित होती है जोकि वर्षों से कोविड वायरस जैसे वायरसों पर कार्य कर रही थी, इस पर कार्यक्रम के संचालक ललित मिश्र ने वुहान लैब द्वारा पूर्व में प्रकाशित एक ऐसे पेपर की ओर ध्यान आकृष्ट किया।


बीएचयू के जैवविज्ञान के प्रोफ़ेसर डॉ ज्ञानेश्वर चौबे ने इस अवसर पर बताया कि उनके द्वारा किये गये सीरम सर्वेक्षण के द्वारा सामने आया है कि 2020 में संक्रमित हुये लोगों में निर्मित एंटीबाडीस समय से पूर्व ही खत्म हो गयी हैं जिसके कारण, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमित जनता को आंतरिक सुरक्षा प्राप्त नहीं हो पाई जिसके कारण गंभीर स्थिति निर्मित हो गयी, इस पर आगे विचार रखते हुये जसलोक चिकित्सा संस्थान के रिसर्च डाइरेक्टर डॉ राजेश पारीख ने तेजी से होने वाले म्यूटेशंस के कारण इम्युनिटी बनाये रखने हेतु वैक्सीन के वार्षिक बूस्टर डोज बनाने की जरूरत पर ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम के संचालक ललित मिश्र ने ग्रामीण क्षेत्रो में जहां संसाधन कम हैं वहां रोगमृत्यु दर कम रखने हेतु पत्तल पर भोजन एवं आंगनबाड़ी तथा आशा कार्यकर्ताओ द्वारा प्राथमिक अवस्था जैसे ऑक्सीजन स्तर नापने की सुविधा प्रदान करने की बात रखी जिसके लिये जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिये

डॉ पारीख ने सस्ते एवं प्रभावी इलाज हेतु सही समय पर चिकित्सकों द्वारा स्टेरायड्स के प्रयोग पर भी बल दिया जिसका समर्थन ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस के कोविड विशेषज्ञ डॉ वीर पुष्पक ने किया, डॉ वीर पुष्पक ने सोशल मीडिया में व्याप्त वहम कि हजारों वर्षों से चलती आ रही भारतीय इम्युनिटी बहुत मजबूत है, से बाहर निकलकर विज्ञान के आधार पर वायरस का मुकाबला करने की बात रखी ।

Comments

Most Popular

प्रकृति का सुहाना मोड़

सड़कों पर सन्नाटा, दफ्तरों, कारखानों और सावर्जनिक स्थानों पर पड़े ताले से भले ही मानव जीवन में ठहराव आ गया है, लेकिन लॉकडाउन के बीच प्रकृति एक नयी ताजगी महसूस कर रही है। हवा, पानी और वातावरण साफ हो रहे हैं। हम इंसानों के लिए कुछ समय पहले तक ये एक सपने जैसा था। इन दिनों प्रकृति की एक अलग ही खूबसूरती देखने को मिल रही हैं जो वर्षों पहले दिखाई देती थी।

नहीं रहे बॉलीवुड स्टार इरफान खान

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार, 29 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 53 साल के थे। इरफान को न्योरेंडॉक्राइन कैंसर था। एक दिन पहले ही उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इरफान अपने पीछे अपनी पत्नी सुतापा और 2 बेटे बबिल और अयान को छोड़ गए हैं। अभी हाल में 4 दिन पहले उनकी अम्मी सतीदा बेगम का निधन जयपुर में हो गया था। इरफान खान का जन्म 9 जनवरी 1949 को जयपुर, राजस्थान में हुआ था। उनका पूरा नाम शहाबजादे इरफान अली खान था। 23 फरवरी, 1995 को उन्होंने सुतपा सिकदर के साथ शादी की। वह 85 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके थे। उनमें से कुछ फिल्म हैं- हिंदी मीडियम, ब्लैकमेल, द लंचबॉक्स, अंग्रेजी मीडियम, पिकू, करीब-करीब सिंगल, बिल्लू, मदारी, पान सिंह तोमर, हैदर और कारवां। इरफान खान हॉलीवुड में भी जाना-पहचाना नाम था। उन्होंने द वारियर, द नमसेक, रोग जैसी फिल्मों के जरिए अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मानवाया था। सन 2011 में उन्हें पद्मश्री से सम्मनित किया गया था। 2012 में इरफान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस

दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत शहर

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और खुद को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत शहरों में आपको जरूर जाना चाहिए।

कौन हैं बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्टर-सुपरस्टार मौजूद हैं। जो अपनी सुपरहिट फिल्मों के जरिए लोगों का एंटरटेनमेंट करते हैं। वो एक फिल्म के जरिए करोड़ों की कमाई एक साल में कर लेते हैं,

दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें

दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें कौन सी है आइए देखते है इस वीडिओ में- देखिए वीडियो- -Maswood Ahmed Amity University Kolkata