Skip to main content

महारानी चंद्रिका

यह कहानी १९०३ की है जब अंग्रेज हिंदुस्तान पर अपने अधिकार के सर्वोपरि मुकाम पे थे। उस समय बिहार के जबलपुर गाँव में महारानी चंद्रिका की सेना अपनी डेरा बसाए हुए थी। वे और उनकी सेना आधुनिक से आधुनिकतम हथियारों के इस्तेमाल से वाकिफ़ थे। और यही प्रधान वजह थी कि महारानी के एक हजार सैन्य ब्रिटिश जनरलों को चैन से सोने नहीं देते थे। उनकी बड़ी से बड़ी सेना भी चंद्रिका के कौशलपूर्वक छापामारा हमलों के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो जाते थे। परंतु इस बार

चुनौती दूसरी थी और स्थान भी दूसरा था। इस बार उन्हें जनरल वॉरेल को खुद उनके रेसीडेंसी में जाकर मारना था जो उनके निपुण सेना के लिए भी लगभग असंभव था। परंतु किसी भी चुनौती की कठिनता इस विरांगना को डराने के काबिल नहीं थी और फिर वॉरेल तो खुद उनके पिता के हत्यारे थे।

गहरी रात का समय था। महारानी ने रेसीडेंसी के गुप्त द्वार पर खड़े दोनों सैनिकों को जहरीले डंक से मार गिराया और फिर वे अंदर घुस गई और फिर एक के बाद सारे सैनिकों को चुपचाप मौत की नींद सुलाती गई। फिर अचानक ही उन्हें वॉरेल का शयनकक्ष दिखा। वह दरवाजा खोलकर वॉरेल को जगा हुआ देखकर चौंक गई। वरिल ने उनका स्वागत करने के ढोंग में कहा- 'वेलकॅम चंद्रिका वेलकम टू डेथ आखिर कार तुम्हें मेरे हाथों ही मरना है, यह कहते हुए उन्होंने अपने बाएँ हाथ से एक चाकू चंद्रिका पर फेंक दिया जिसे अनायास ही उसने रोक लिया। अचानक ही घर में भयंकर गोलीबारी शुरु हो गई। एक गोली चंद्रिका के हाथ में लग गई। परंतु वे तेजी से उस घर से निकल आई। बाहर अब तक भयंकर गोलीबारी शुरू हो गई थी, और चंद्रिका की सेना अपनी कुशलता के बावजूद ब्रिटिश की संख्या के सामने हारती हुई नज़र आ रही थी। ब्रिटिश गोलियों के नीचे शहीद हो गए। फिर अचानक ही चंद्रिका ने वॉरल को अपने गार्डस के साथ भागते हुए देखा। महारानी ने उनका पीछा किया और अपनी अचूक निशानेवाजी से वॉरेल और उनके गार्डस को मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद ब्रिटिश सेना में खलबली मच गई और वे हार गए। महारानी चंद्रिका रेसीडेंसी के ऊपर तिरंगा लहराने के बाद भयंकर रक्तपात के कारण जमीन पर गिर गई और जय हिंद' कहते हुए वीरता को प्राप्त हुई।


-प्रेरणा यादव

Comments

Most Popular

सद्भावना ट्रस्ट लखनऊ में महिला दिवस समारोह एवं लीडरशिप बिल्डिंग सर्टिफिकेशन कार्यक्रम

सद्भावना ट्रस्ट, 2009 से लखनऊ शहर की बस्तियों में ज़रूरतमंद समुदाय के साथ काम रही हैं। संस्था विशेषकर लड़कियों और महिलाओं के साथ सामाजिक मुद्दे पर नज़रिया निर्माण करके उन्हें नेतृत्व में लाने का काम करती हैं। साथ ही युवा महिलाओं को तकनीकि कौशल का हुनर देते हुये उनको सशक्तीकरण एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

झारखंड का आदिवासी समाज और भूमि का उत्तराधिकार!

यूं तो झारखंड के आदिवासी समाज में औरतों की स्थिति, अन्य समाज की स्त्रियो की तुलना में पुरुष से संपत्ति के अधिकार की हो, तो ये उन सारी महिलाओं से पिछडी है जो अन्य क्षेत्रों में इनका अनुकरण करती है। आपको यह जानकर विस्मय होगा कि राज्य के जनजातीय समाज में महिलाओं को अचल संपत्ति में कोई वंशानुक्रम का अधिकार नहीं दिया जाता है। वर्तमान युग में, जब लैंगिक समानता का विषय विश्व भर में जोरों से चर्चा में है, यह अति अफसोसनाक है कि प्रदेश की आदिवासी महिलाओं को प्रथागत कानून के तहत भूमि के उत्तराधिकार से वंचित रखा गया है। छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 कि धारा 7 एवं 8 में इस बात का उल्लेख है कि आदिवासी समाज में जमीन का उत्तराधिकार सिर्फ पुरुष वंश में ही किया जा सकता है। अर्थात, समाज की औरतों को इसका कतई अधिकार नहीं। हालांकि अधिनियम कि एक अन्य धारा पर गौर किया जाय तो यह मालूम होता  है कि यादि आदिवासी समाज में भूमि का हस्तांतरण, भेंट अथवा विनिमय किया जाना हो तो इसके लिए वंशानुगत पुरूष अथवा ‘अन्य ‘ योग्य है। जहां एक तरफ संथालपरगना के इलाके में ‘तानसेन जोम’ की परंपरा हैं, वही दूसरी तरफ संथालपरगना का

 अटल काव्यांजलि में जुटेंगे देश के दिग्गज कवि

पिछले कई वर्षों की भांति भारतीय राजनीति के पुरोधा युगपुरुष हम सभी के प्रेरणा स्रोत, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर दिनांक 24 दिसंबर 2022 को सायंकाल काल 5:00 बजे से 8.00 बजे तक दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल में एक भव्य "अटल काव्यांजलि" का आयोजन नीरज स्मृति न्यास द्वारा किया जा रहा है।

दिल्ली में हुआ फिल्म ‘थैंक गॉड’ का प्रमोशन

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘थैंक गॉड’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में आयोजित किया गया था। फिल्म 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।

 प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 दिसंबर को नागपुर रेलवे स्टेशन से नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और ऑनबोर्ड सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशनों की विकास योजनाओं का भी जायजा लिया।