Skip to main content

जयपुर में जल्द होगा जज़्बा- देशभर के युवाओं को दिया जाएगा तकनीकी प्रक्षिक्षण

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने को इच्छुक युवाओं खासकर ज़रूरतमंद परिवारों के बच्चे जिन्हें एवरेज सूडेन्ट्स माना जाता है और उनकी सक्सेस पर एक सवालिया निशान लगा होता है, उन बच्चों के भविष्य निर्माण और स्वावलम्बी बनाने की दिशा में जज़्बा 2.0 की घोषणा के साथ ही उसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इस बात की जानकारी

IIEC- इंडियन इनोवेशन और एंट्रेप्रेन्योरशीप के फाउंडर और मशहूर टेक्नोलॉजी गुरु विमल डागा और प्रीति डागा, एंटरप्रेन्योर, लाइफ स्टाइल और एजुकेशन कोच ने दी।  IIEC- इंटरप्रेंयूर्शिप और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इनोवेशन पर काम करती है और लिनक्स वर्ल्ड के साथ मिलकर युवा छात्रों को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें स्वावलंबी बनाने और उनके भविष्य निर्माण की तरफ अग्रसर रहती है।  


इंडियन इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा इस बार भी जज़्बा के द्वारा अपना करियर बनाने, उचित रोज़गार के मौके प्राप्त करने और खुद का बिज़नेस शुरू करने की दिशा में युवाओं को निशुल्क प्रक्षिक्षण दिया जाएगा। इन छात्रों को तकनीक से लैस प्रोडक्ट्स और ऐप्स बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। विमल और प्रीति ने बताया "हर साल नवंबर और दिसंबर में एडमिशन की एप्लीकेशन ओपन होती है और इस प्रोग्राम की शुरुआत मई और जून में होती है।  हमारी वेबसाइट और सोशल मीडिया पेजेज के माध्यम से हम से कनेक्ट किया जा सकता है और इसके बाद बच्चे फ्री ऑफ़ कॉस्ट जुड़ सकते हैं। इंडियन इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से अब तक ५ लाख विधार्थी मुफ्त तकनीकी शिक्षा हमसे ले चुके हैं। और इस शिक्षा के ज़रिये हम छात्रों को 45 दिन वर्कशॉप में ट्रेनिंग देते हैं ताकि वे रूचि अनुसार बिज़नेस शुरू कर सके, हुनर डेवलॉप कर सके। इसके साथ ही टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जज़्बा प्लेटफार्म के माध्यम से हम स्टूडेंट्स की काबलियत को देश और दुनिया से आए इन्वेस्टर्स के सामने भी रखते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि जज़्बा के दौरान हम समर वर्कशॉप की आयोजन करते हैं जहां फ्री ऑफ़ कॉस्ट स्टूडेंट्स को 45 दिनों में सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजिस को सिखाया जाता है। और इसके साथ ही स्टूडेंट्स की काबिलियत को देश और दुनिया से आये इन्वेस्टर्स , इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और कॉर्पोरेट जगत से रूबरू करवाया जाता है ताकि उनके टैलेंट को पहचानते हुए उनके करियर में ग्रोथ का मार्ग प्रशस्त हो। पिछले कुछ साल कोविड की वजह से जज़्बा का आयोजन नहीं किया जा सका था लेकिन अब इस साल जज़्बा 2.0 को जयपुर में फिर से आयोजित किया जाएगा जिसके माध्यम से टेक्नोलॉजी के साथ एम्पावरमेंट के अपने मिशन को आगे बढ़ाया जाएगा। इस समारोह में युवाओं को प्रशिक्षित करना, उनका सही मार्गदर्शन करना और उन्हे प्रेरित करना, खासकर इंजीनियरिंग के छात्र जो समाज के औसत और प्रतिक्रिया से नीचे हैं और जिनकी प्रति अस्वीकृति बनी हुई है को सुनहरे भविष्य निर्माण का अवसर उपलब्ध करवाया जाएगा।

जज़्बा युवाओं को विभिन्न चुनौतियों को हल करने, आत्मनिर्भर बनने के लिए छात्रों में स्वरोज़गार  को विकसित करते हुए "मेकिंग इंडिया, फ्यूचर रेडी" के अपने दृष्टिकोण को प्राप्त करने की दिशा सराहनीय काम कर रहा है। आर्गेनाईजेशन का उद्देश्य छात्रों की रचना को शेप देते हुए उन्हें स्टार्टअप शुरू करने की दिशा में मदद करना है, ताकि वे खुद अपनी कंपनी के ना केवल मालिक बने बल्कि उसे चलाने में सफलता हासिल करें।  साथ ही सामाजिक समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता बनाते हुए नयी तकनीकों का सृजन और विस्तार करें।  

इस साल भी ज़ज़्बा का आयोजन ऑफलाइन और ऑनलाइन शिक्षा प्रक्षिशण द्वारा जयपुर में होगा। पिछले वर्ष हुए जज़्बा में स्टूडेंट्स ने विभिन्न समाज कल्याणकारी प्रोजेक्ट्स जैसे की पौधों में बीमारी पता करने के लिए तकनीक का निर्माण और सही मात्रा में पेस्टीसाइड्स को चुनना जैसे अनेक इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स लांच किये थे। उन प्रोजेक्ट्स को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के समक्ष रखा गया था और इन प्रोजेक्ट्स को इन्वेस्टर्स और स्पोंसर्स भी मिले थे जो युवाओं के लिए बहुत प्रोत्साहित करने वाला था। कार्यक्रम में इंटरैक्टिव सत्र और प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी, सत्रों की श्रृंखला में युवाओं के मार्गदर्शन और कौशल सिखाने, युवाओं को ढेर सारे विकल्पों के चक्रव्यूह से निकालते हुए उन्हें सही दिशा मार्गदर्शन देते हुए उन्हें सक्षम बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। हम "फ्यूचर रेडी इंडिया"  के अपने संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं और इस ऑनलाइन और ऑफलाइन इनिशिएटिव का फायदा ना केवल राजस्थान बल्कि पूरे इंडिया से अधिक से अधिक छात्रों उठा रहे हैं ।

Comments

Most Popular

घर में रखने योग्य मूर्तियां

हिंदू धर्म के अनुसार घर में सभी देवी-देवताओं के लिए एक अलग स्थान बनाया जाता है। हिंदू धर्म में देवताओं के लिए जो स्थान बता रखे हैं, लोगों ने वैसे ही अपने घरों में देवताओं को स्थापित किया है। आप सभी के घर में देवी-देवताओं का मंदिर जरूर होगा। सबसे पहले आपको बता दें कि घर के मंदिर को हमेशा ही साफ रखना चाहिए। मंदिर में किसी भी तरह की खंडित मूर्ति ना रखें। हम आपको ऐसे देवी-देवताओं के बारे में बताएंगे जिनकी पूजा घर पर नहीं होनी चाहिए। 1. भैरव देव:   भैरव देव भगवान शिव के एक अवतार हैं। भैरव देव की मूर्ति कभी भी अपने घर के मंदिर में नहीं रखनी चाहिए। अब आप बोलेंगे कि ऐसा क्यों है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भैरव तंत्र विद्या के देवता माने जाते हैं। भैरव देव की पूजा करनी चाहिए, परंतु घर के अंदर ऐसा नहीं करना चाहिए। 2. नटराज: कुछ लोग ऐसे होंगे जो नटराज जी की मूर्ति को घर में रखते होंगे। नटराज की मूर्ति देखने में तो बहुत सुंदर लगती है।यह मूर्ति भगवान शिव के रौद्र रूप की है। नटराज की मूर्ति को आप भूल कर भी घर के अंदर ना रखें, क्योंकि नटराज भगवान शिव के रौद्र रूप में है यानी भगवान शिव के क्रोधित रूप में ह

छात्रों में अनुशासनहीनता

छात्रावस्था अवोधावस्था होती है, इसमें न बुद्धि परिष्कृत होती है और न विचार। पहले वह माता-पिता तथा गुरुजनों के दबाव से ही कर्त्तव्य पालन करना सीखता है। माता-पिता एवं गुरूजनों के निमंत्रण में रहकर नियमबद्ध रूप से जीवनयापन करना ही अनुशासन कहा जा सकता है। अनुशासन विद्यार्थी जीवन का सार है। अनुशासनहीन विद्यार्थी न तो देश का सभ्य नागरिक बन सकता है और न अपने व्यक्तिगत जीवन में हो सफल हो सकता है।

भाषा सर्वेक्षण पर कालजयी किताब है भारत का भाषा सर्वेक्षण एवं भोजपुरी

भाषा सर्वेक्षण और भोजपुरी के संदर्भ में पृथ्वीराज सिंह द्वारा रचित पुस्तक 'भारत का भाषा सर्वेक्षण एवं भोजपुरी' एक कालजयी किताब है, जो गहन शोध पर आधारित एक श्रमसाध्य कार्य है । इस किताब का व्यापक महत्व है। उक्त बातें इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने 'भारत का भाषा सर्वेक्षण एवं भोजपुरी' किताब के अनावरण सह परिचर्चा कार्यक्रम में कहीं। अनावरण सह परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के उमंग सभागार में संपन्न हुआ।

विद्यालय का वार्षिकोत्सव

उत्सव मनुष्य के जीवन में आनंद और हर्ष का संचार करते हैं। विद्यालय का वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यही वह अवसर है जब विद्यार्थी अपनी-अपनी प्रतिभाओं को दिखा सकते हैं। विद्यालय का यह उत्सव प्रायः दिसंबर मास के आस-पास मनाया जाता है। इसकी तैयारी एक महीने पूर्व ही प्रारंभ हो जाती है। इस उत्सव में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ तथा अध्यापक अध्यापिकाएँ अपना-अपना योगदान देते हैं।

फिल्म ‘आ भी जा ओ पिया’ की स्टारकास्ट ने दिल्ली में किया प्रमोशन

हाल ही में अभिनेता देव शर्मा और अभिनेत्री स्मृति कश्यप अपनी आनेवाली फिल्म ‘आ भी जा ओ पिया’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में किया गया। यह फिल्म 7 अक्टूबर, 2022 को रिलीज होगी।