वेडकेशन बाइ टिवोली , अंबाला ने पेश किया भव्य वेडिंग शोकेस, 2025 के लिए ट्रेंडिंग फूड और डेकोर की झलक

Wedcation by Tivoli, अंबाला, टिवोली हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के होटल एक भव्य वेडिंग शोकेस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में आने वाले सीज़न की सबसे लोकप्रिय खाने पीने और नए डेकोर के ट्रेंड्स को शानदार अंदाज़ में पेश किया गया। इस आयोजन में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मेहमानों को एक शानदार भोजन अनुभव प्रदान किया गया, जिसमें पारंपरिक व्यंजनों का मॉडर्न ट्विस्ट, ग्लोबल फ्लेवर, और खूबसूरती से तैयार मॉकटेल्स ने सभी

को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में शेफ्स द्वारा आने वाले वेडिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल फ़ूड ट्रेंड्स शोकेस किये गए और साथ ही पारम्परिक से लेकर मॉडर्न  डेकोरेशन के ट्रेंड्स सामने रखे गए।  

Wedcation by Tivoli, अंबाला की शेफ टीम द्वारा पेश किए गए हर व्यंजन में इनोवेशन और कला की ख़ास और नवीनतम झलक थी। व्यंजनों की प्लेटिंग से लेकर उसके फ्लेवर तक, हर डिटेल को बारीकी से सोचा और डिजाइन किया गया था। मेन्यू आधुनिक युग के स्वाद और शादियों के शाही अंदाज़ के बीच का सही संतुलन पेश करता है। 

टिवोली हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, अक्षय गुप्ता ने इस मौके पर कहा:“आज की पीढ़ी सिर्फ एक वेन्यू नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण अनुभव चाहती है। Wedcation by Tivoli, अंबाला के ज़रिए हम एक ऐसा मंच देना चाहते हैं जो परंपरा, आधुनिकता और व्यक्तित्व को एक साथ जोड़े। यह शोकेस इसी सोच का प्रतिबिंब है—जहां हर डिटेल विशेष होती है, और हर अनुभव व्यक्तिगत।” 

डेकोर ट्रेंड्स में मिट्टी के रंगों की थीम, मिनिमलिस्टिक फूलों की सजावट, और अनोखी टेबल सेटिंग्स पेश की गईं, जो न केवल खूबसूरत थीं बल्कि भोजन की प्रस्तुति से भी मेल खाती थीं। इस तालमेल ने एक परफेक्ट विज़ुअल और टेस्टी एक्सपीरियंस दिया। शेफ्स ने लाइव डेमो और टेस्टिंग के ज़रिए मेहमानों के साथ बातचीत की, जिससे हर किसी को यह अनुभव मिला कि कैसे एक शादी को पूरी तरह से कस्टमाइज़ किया जा सकता है। इससे के साथ इस अवसर पर फ्लोरल डेकोरेशन और पारम्परिक तरीको से की जाने वाली सजावट को भी एक्सपर्टस द्वारा शोकेस किया गया।  


ईशान, अक्षय और आर्यमन गुप्ता द्वारा होस्ट किया गया यह शोकेस साबित करता है कि Wedcation by Tivoli, अंबाला अब सिर्फ एक वेन्यू नहीं, बल्कि उत्तरी भारत की वेडिंग हॉस्पिटैलिटी का अगला ट्रेंडसेटर बन चुका है। इस वेडिंग शोकेस में सजावट के नए और एडवांस ट्रेंड्स ने मेहमानों को खासा प्रभावित किया। इस सीज़न में हल्के, मिट्टी जैसे रंगों का उपयोग किया गया जो शांत और नेचुरिक फील देते हैं। टेबल सेटिंग्स में सूखे फूल, कैंडल्स के डेकोरेटिव एलिमेंट्स का सुंदर मेल देखने को मिला। इसके साथ-साथ सस्पेंडेड फ्लोरल इंस्टॉलेशन्स , LED लाइट वॉल्स, कस्टमाइज्ड मोनोग्राम डिस्प्ले, और थीम-बेस्ड फोटो एरिया जैसे एडवांस एलिमेंट्स भी शामिल किए गए थे। सजावट को इस तरह डिजाइन किया गया था कि वो खाने की प्रस्तुति और शादी की थीम से पूरी तरह मेल खाए। इस बार का डेकोर साफ तौर पर दिखाता है कि अब शादियों में भव्यता के साथ-साथ सस्टेनेबिलिटी, मिनिमलिज़्म और पर्सनलाइज़ेशन को भी उतना ही महत्व दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

अपना कमेंट यहां लिखें-