EVM बना सुदर्शन चक्र, कांग्रेस बना शिशुपाल: मोहन यादव का तीखा वार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस की तुलना महाभारत के किरदार शिशुपाल से की और कहा कि जैसे श्रीकृष्ण ने 100 गलतियों के बाद सुदर्शन चक्र चलाया था, वैसे ही अब जनता को EVM का बटन दबाकर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए। मोहन यादव ने बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में बटन को ही सुदर्शन चक्र समझो, बटन दबाओ, और काम हो जाएगा।


कांग्रेस समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां को लेकर आपत्तिजनक नारेबाज़ी पर उन्होंने कहा कि यह मानसिक दिवालियापन है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को माफ़ी मांगनी चाहिए और जनता ऐसे लोगों को ज़रूर सबक सिखाएगी।

जब रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि जब वो मुख्यमंत्री बने तो खुद भी चौंक गए थे, तो मोहन यादव ने मज़ाकिया लहजे में कहा, "हम तो बल्ब हैं, बटन दबा तो जल गए।" उन्होंने यह भी साफ किया कि पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, और वो एक अनुशासित कार्यकर्ता हैं जो पार्टी के हर निर्णय को स्वीकार करते हैं।

जब रजत शर्मा ने पूछा कि क्या जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका जी उन्हें राखी बांधती हैं, इसलिए उन्हें सीएम पद मिला, तो मोहन यादव ने हंसते हुए जवाब दिया, "मैं तो हर रक्षाबंधन पर हजारों बहनों से राखी बंधवाता हूं, मेरी पत्नी को छोड़कर सारी बहनें हमारी हैं।"

राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए मोहन यादव ने कहा कि राहुल की सोच अर्बन नक्सल वाली है और वो लोकतंत्र के स्तंभों जैसे सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं, जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अगर 20 साल से मोदी पर वोट चोरी का आरोप लगाया है, तो फिर जब उनकी सरकार 10 साल तक सत्ता में थी, तब वो क्या कर रहे थे?

सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने को लेकर मोहन यादव ने कहा कि सेना के बलिदान पर सवाल करना देश का अपमान है, और जो ऐसा करता है उसे डूब मरना चाहिए।

इस पूरे इंटरव्यू का प्रसारण आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर होगा, और रविवार को सुबह 10 बजे और रात 10 बजे इसका दोबारा टेलीकास्ट किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

अपना कमेंट यहां लिखें-