जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिज़वी को नेपाल स्थित लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के साउथ एशिया सेंटर फॉर पीस रिसर्च एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट में विजिटिंग प्रोफेसर नियुक्त किए जाने पर जामिया परिवार में खुशी की लहर है।
कुलपति प्रो. मज़हर आसिफ़ ने बधाई देते हुए कहा— “यह जामिया के लिए गर्व की बात है कि हमारे रजिस्ट्रार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिला। प्रो. रिज़वी की विद्वत्ता, समर्पण और कर्मठता ने उन्हें यह उपलब्धि दिलाई है, और यह सम्मान पूरे जामिया का सम्मान है।”
लुम्बिनी विश्वविद्यालय का यह केंद्र विश्व स्तर पर शांति निर्माण, कूटनीति, क्षेत्रीय सहयोग और सतत विकास के शोध को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए प्रो. रिज़वी ने कहा— “मुझे प्रसन्नता है कि मुझे शांति, कूटनीति और सतत विकास को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है।”
प्रो. रिज़वी एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और प्रशासक हैं, जिनके पास 20 वर्षों से अधिक का शिक्षण और शोध अनुभव है। वे मार्च 2025 से जामिया के नियमित रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत हैं और पूर्व में नेल्सन मंडेला सेंटर फॉर पीस एंड कनफ्लिक्ट रिज़ॉल्यूशन के निदेशक रह चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय संबंधों, विदेश नीति और सुरक्षा अध्ययन के विशेषज्ञ प्रो. रिज़वी ने आईडीएसए जैसे प्रमुख थिंक टैंकों में कार्य किया है और ईरान, पश्चिम एशिया, दक्षिण एशिया तथा चीन से जुड़े मुद्दों पर उनकी गहरी विशेषज्ञता है। वे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कोर्ट में विजिटर नॉमिनी और मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के IAIP पैनल के सदस्य भी हैं।
प्रो. रिज़वी ने राजनीति विज्ञान (अंतरराष्ट्रीय संबंध) में पीएचडी की है और वे प्रतिष्ठित नेहरू स्मारक एवं पुस्तकालय छात्रवृत्ति के प्राप्तकर्ता भी रहे हैं।
जामिया बिरादरी ने भी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। प्रो. अबुल ख़ैर, प्रो. इक़तेदार मो. ख़ान, प्रो. हिमायू अख़्तर नज़मी, प्रो. मो. मुस्लिम ख़ान, प्रो. मो. शरीफ़, प्रो. अनीसुर रहमान, प्रो. रिहान ख़ान सूरी और डॉ. मो. अर्शद ख़ान सहित कई शिक्षकों ने प्रो. महताब आलम रिज़वी को बधाई देते हुए कहा कि “यह नियुक्ति न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि पूरी जामिया बिरादरी के लिए गर्व की बात है। ‘’
No comments:
Post a Comment
अपना कमेंट यहां लिखें-