मोटापे से जूझ रहे लाखों लोग अब बिना किसी सर्जिकल प्रक्रिया के अपने अतिरिक्त फैट को कम कर सकते हैं। भारत में इटली से आयी नवीन माइक्रोवेव तकनीक से यह संभव हुआ है, जो चर्बी को पिघला कर खत्म करने में मदद करती है।
डॉ. मोनिशा कपूर, बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ, जिन्होंने यह तकनीक भारत में पहली बार पेश की है, ने बताया कि इस नई थेरेपी में शरीर के मोटापा वाले हिस्से पर माइक्रोवेव ऊर्जा के जरिए ट्रीटमेंट दिया जाता है। जैसे हमारे माइक्रोवेव ओवन में खाना अंदर से गरम होता है, बिल्कुल उसी तरह यह तकनीक शरीर की अंदरूनी चर्बी को बिना किसी चीर-फाड़ या दर्द के पिघला देती है।
थेरेपी की प्रक्रिया
-कुल 6 सेशन लेने होते हैं, जिनके बीच एक-एक माह का अंतराल रहता है।
-प्रत्येक सेशन की अवधि लगभग 30 मिनट होती है।
-यह पूरी प्रक्रिया बिल्कुल सर्जरी रहित है — न कोई दर्द, न कोई दवाओं की जरूरत।
-कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते।
डॉ. कपूर के अनुसार, शरीर के किसी भी हिस्से की एक्स्ट्रा चर्बी के लिए यह थेरेपी असरदार है। इटली में सफलतापूर्वक उपयोग हो रही इस तकनीक से अब दिल्ली में भी उनका सेंटर “डॉ. मोनिशा कपूर एस्थेटिक” इस इलाज को उपलब्ध करा रहा है।
खर्च और उपलब्धता
-एक सेशन का खर्च लगभग 50,000 रुपये है।
-पूरे 6 सेशन की थेरेपी के बाद मोटापे में उल्लेखनीय कमी देखी जा सकती है।
डॉ. कपूर का मानना है कि यह तकनीक मोटापे के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जो सर्जरी से घबराते हैं या सर्जरी की स्थिति में नहीं हैं।
अगर आप भी बिना सर्जरी के अपने वजन और चर्बी को कम करना चाहते हैं, तो दिल्ली स्थित डॉ. मोनिशा कपूर के सेंटर पर संपर्क कर इस आधुनिक माइक्रोवेव थेरेपी का लाभ उठा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
अपना कमेंट यहां लिखें-