देश के प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण एवं शोध संस्थान ए.जे.के. मास कम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर (AJK-MCRC), जामिया मिल्लिया इस्लामिया (केंद्रीय विश्वविद्यालय) में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. एम. रहमतुल्लाह ने प्रोफ़ेसर (टीवी) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। तीन दशकों से अधिक के सक्रिय पत्रकारिता अनुभव और मीडिया प्रबंधन में उल्लेखनीय योगदान के बाद अब वे अपने ज्ञान और अनुभव से भावी पत्रकारों को मीडिया की बारीकियाँ सिखाएंगे।
डॉ. रहमतुल्लाह ने अंग्रेजी और मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है तथा वर्ष 2003 में पीएच.डी. की डिग्री हासिल की। जामिया मिल्लिया इस्लामिया से जुड़ने से पूर्व वे भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) और दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म में विज़िटिंग फ़ैकल्टी के रूप में अध्यापन कर चुके हैं।
अपने लंबे पेशेवर जीवन में डॉ. रहमतुल्लाह ने अनेक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वे दूरदर्शन न्यूज़ में कंसल्टिंग एडिटर, चैनल वन न्यूज़ में चैनल हेड, सहारा टीवी में सीनियर प्रोड्यूसर, एएनआई न्यूज़ एजेंसी में ब्यूरो चीफ़, ईटीवी हैदराबाद में प्रिंसिपल करेस्पॉन्डेंट, आकाशवाणी में सहयोगी संपादक, अमर उजाला में सब-एडिटर, संध्या प्रहरी में संवाददाता, और क़ौमी तंजीम में मुख्य संवाददाता एवं फ़ीचर एडिटर रहे हैं।
डॉ. रहमतुल्लाह ने अपने पत्रकारिता करियर के दौरान कुवैत, दुबई, इराक़, अज़रबैजान और काठमांडू (नेपाल) जैसे देशों में रिपोर्टिंग और शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लिया है।
उनकी पत्नी भी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), नई दिल्ली में अगस्त 2024 से प्रोफ़ेसर के रूप में कार्यरत हैं।
मित्रों, सहयोगियों और शुभचिंतकों ने डॉ. रहमतुल्लाह को इस नई शैक्षणिक ज़िम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।
No comments:
Post a Comment
अपना कमेंट यहां लिखें-